डीएनए हिंदी: लद्दाख में LAC पर हालात थोड़े सामान्य जरूर हुए हैं लेकिन तनाव अभी भी व्याप्त है. भारत ड्रैगन पर अभी भी विश्वास करने को तैयार नहीं है. एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय वायु सेना ने पूर्वी लद्दाख में LAC पर चीनी गतिविधियों से निपटने के लिए "तनाव न बढ़ाने वाले" उपयुक्त कदम उठाए हैं. आठ अक्टूबर को वायु सेना दिवस के मद्देनजर एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक स्तर पर हाल के घटनाक्रम किसी भी चुनौती से निपटने के लिए मजबूत सेना की आवश्यकता को बताते हैं.
एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा कि भारतीय वायु सेना "सबसे खराब स्थिति" समेत सभी तरह की सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयारी कर रही है और वह किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा, "हम सक्रिय रूप से तैनात और सतर्क रहते हैं." उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना LAC पर चीन की सभी गतिविधियों पर नजर रखती रहेगी.
पढ़ें- ड्रैगन LAC पर फिर कर रहा 'गंदा काम'! अरुणाचल से लेकर लद्दाख तक रच रहा गहरी साजिश
चीन द्वारा LAC के नजदीक लड़ाकू विमान उड़ाने की हाल की घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तनाव ना बढ़े, इसके लिए उपयुक्त कदम उठाए गए हैं और पड़ोसी देश को एक संदेश दिया गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि स्थिति तभी सामान्य मानी जाएगी जब पूर्वी लद्दाख में यथास्थिति बनाई जाएगी और गतिरोध वाले सभी बिन्दुओं से सैनिकों को पूरी तरह से हटा लिया जाएगा.
पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास सड़क बनाने में लगे 19 मजदूर 13 दिन से लापता, एक का शव मिला
तीनों सेनाओं की महत्वाकांक्षी एकीकरण योजना का जिक्र करते हुए वी आर चौधरी ने कहा कि भारतीय वायु सेना भविष्य के युद्धों के लिए सहयोगी सेनाओं के एक साथ मिलकर काम करने की अनिवार्यता को समझती है. उन्होंने कहा, "हम तीनों सेनाओं के एकीकरण के खिलाफ नहीं हैं, हमारी आपत्तियां केवल कुछ संरचनाओं को लेकर है." उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय वायु सेना रक्षा उत्पादन में आत्म-निर्भरता के लिए सरकार के साथ तालमेल कर रही है.
पढ़ें- बिना वीजा भारत में क्यों घुसे चीनी नागरिक? आराम से दिल्ली में बिताए 15 दिन और फिर...
इनपुट- PTI
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
LAC पर कब सामान्य होंगे हालात? वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने बताया