लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन ने वर्क लाइफ को लेकर एक सुझाव दिया है. उनका मामना है कि लोगों को 90 घंटे काम करना चाहिए. इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है. इस बयान की वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. नारायण मूर्ति ने जहां 70 घंटे के कार्य सप्ताह का सुझाव दिया था वहीं, एसएन सुब्रमण्यन इससे आगे निकल गए हैं और उन्होंने 90 घंटे काम करने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए सप्ताह में 90 घंटे और रविवार को भी काम करना चाहिए.
एसएन सुब्रह्मण्यन ने कही ये बात
चीनी व्यक्ति से हुई बातचीत में एसएन सुब्रह्मण्यन से पूछा गया कि एलएंडटी अपने कर्मचारियों से शनिवार को काम क्यों करवाता है, इस पर श्री सुब्रह्मण्यन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे खेद है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं आपको रविवार को काम करवा पाऊं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं."
ये भी पढ़ें-Viral: चंद्रबाबू नायडू ने सभा को संबोधित करते हुए कही ये बात, पीएम मोदी ने जोड़ लिए हाथ, देखें Video
उन्होंने आगे कहा कि घर पर छुट्टी लेने से कर्मचारियों को क्या फायदा होता है. उन्होंने कहा, "आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक घूर सकती हैं? ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो."
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'घर बैठकर कब तक पत्नी को निहारोगे?' L&T चेयरमैन ने संडे को भी काम पर आने के लिए दिया ऐसा तर्क, मचा हंगामा