डीएनए हिंदी: नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में रखा गया था. ये चीते अभी तक एक स्पेशल इलाके तक ही सीमित थे और उन्हें कोई देख भी नहीं सकता था. ऐसे में जो लोग चीतों के दीदार को लेकर उत्साहित थे उनके लिए एक खुशखबरी सामने आई है. नेशनल पार्क में जल्द ही चीता सफारी (Cheetah Safari) शुरू होने वाली है हालांकि अभी तारीख को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही उसकी भी पुष्टि हो जाएगी.
दरअसल, बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए फरवरी में चीता सफारी में जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. इस मौके पर आप नेशनल पार्क में विभिन्न प्रकार के वन्य जीवों का दीदार कर सकते हैं. इसको लेकर सामने आया है कि अब चीतों को 500 हेक्टेयर के एक बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि सभी चीते पूरी तरह स्वस्थ हैं.
2019 से अब तक 21 बार विदेश गए पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए कितने करोड़ रुपये हो गए खर्च
कहां रखें गए हैं चीते
जानकारी के मुताबिक चीता सफारी के लिए नियम कायदे टाइगर रिजर्व की तरह ही होंगे. कूनो के लिए भी टूरिस्ट ऑनलाइन बुकिंग कर पाएंगे. सुबह और शाम की शिफ्ट में सफारी होंगी. कूनो में 3 जोन हैं जिनमें अहेरा, पील-बावड़ी और टिकटोली शामिल हैं, बता दें कि टिकटोली में चीते हैं.
कैसे जाएं Kuno National Park
अब यदि आप लोकल नहीं है और आपको नहीं पता है कि कुनो नेशनल पार्क कैसे जाना तो आपको बता दें कि यह मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से 64 किलोमीटर दूर है. राजधानी भोपाल से इसकी दूरी काफी ज्यादा है. भोपाल से यह 414 किलोमीटर दूर है, श्योपुर के लिए राजधानी दिल्ली से ट्रेन मिलना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, इसलिए रोड से जाना सबसे बेहतर माना जाता है. श्योपुर से कूनो जाने पर लगभग डेढ़ घंटा लगेगा। जबकि शिवपुरी जिले से इसकी दूरी लगभग 75 किलोमीटर है. ऐसे में आप अपनी सहूलियत के लिहाज से जा सकते हैं. यहां रुकने के लिए होटल और धर्मशाला जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं.
MLC चुनाव: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी ने BJP को दिया झटका, फडणवीस के गढ़ में भी हराया
कैसे करें टिकट बुकिंग
चीता सफारी के लिए लोग आसानी से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं. ऐसे में आपको सफारी के लिए ज्यादा कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके जरिए ही आप अपने लिए वहां सफारी के लिए सभी जरूरी चीजों की बुकिंग कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कूनो नेशनल पार्क में उठाएं चीता सफारी का मजा, जानिए कब और कैसे करें टिकट बुकिंग