मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल से निकलकर श्योपुर के पास चीते को रास्ते पर वॉक करते हुए देखा गया. माना जा रहा है कि चीता शहर के रास्ते वापस जंगल की और जा रहा था. इस दौरान आधी रात को सड़को पर दौड़ते हुए चीते का वीडियो भी कैमरे में कैद हो गया. चीते के आस-पास चल रहे भारी वाहनों के चलते उसे खतरा भी हो सकता था. अब कूनो प्रबंधन के चीता पर नजर रखे जाने के दावे पर लोग कई सवाल कर रहे हैं.
चीते का वीडियो देखा गया
बीते शनिवार को कूनो नेशनल पार्क से निकलकर शहरी इलाके के पास पहुंचे चीते ने तीन दिन बाद अपना ठिकाना बदल लिया है. मंगलवार-बुधवार को रात में चीते को शहर के वीर सावरकर स्टेडियम के पास देखा गया. बुधवार को सुबह उसकी लोकेशन बेला भीमलत गांव के पास देखी गई. कूनो नेशनल पार्क की चीता ट्रैकिंग टीम इस चीते को ट्रैक कर रही है.
श्योपुर की सड़कों पर विचरण करता दिखा चीता, शायद #Christmas सेलिब्रेट करने निकला हो 😀#viralvideo
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक चीता रात के समय सड़कों पर घूमता दिखा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह चीता कूनो नेशनल पार्क से छोड़ा गया 'अग्नि' बताया जा… pic.twitter.com/ZIU4oXNk59
— अनुराग 🇮🇳 (@VnsAnuTi) December 25, 2024
चीते का रोड में चलते हुए वीडियो भी देखा गया है. वीडियो में आगे-आगे चीता और पीछे-पीछे वाहन को देखा गया. आपोक बता दें कि, कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में अग्नि और वायु नाम के दो चीतों को कूनो वन मंडल के अधिकारियों द्वारा छोड़ा गया था. यह दोनों चीते रिश्ते में सगे भाई हैं जो हमेशा एक साथ रहते हैं. एक साथ शिकार करते हैं और मिल बांटकर उस शिकार को खाकर अपना पेट भरते हैं, पहली बार ऐसा हुआ है जब ये दोनों अलग-अलग दिशा में कूनो के रिज़र्व जॉन से बाहर निकल गए थे. अब उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों एक दूसरे को तलाशते हुए कूनो वापस पहुंच जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
MP में सिटी की सड़कों पर वॉक करता दिखा चीता, Kuno से हुआ था फरार, देखें Video