कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) इन दिनों सुर्खियों में हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर कथित तौर पर की गई टिप्पणी से अभी सियासी महौल ठंडा भी नहीं हुआ था कि फिर उन्होंने एक और पोस्ट कर दिया. कामरा ने शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे असहमति जताने वाले कलाकारों को चुप कराने का एक व्यवस्थित प्रयास किया जा रहा है.

कुणाल कामरा ने इंस्टाग्राम पर 'लोकतांत्रिक तरीके से एक कलाकार की कैसे हत्या की जाए' टाइटल से पोस्ट किया गया. उन्होंने दावा किया कि यह सत्तारूढ़ सरकार द्वारा अभिव्यक्ति (कलाकार) की स्वतंत्रता को दबाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक 'प्लेबुक' है.

  • इतना आक्रोश फैलाओ की ब्रांड उसे काम देना ही बंद कर दें.
  • इतना ज्यादा विवाद करो कि निजी और कॉर्पोरेट कार्यक्रम बंद न हो जाएं.
  • इतनी हिंसक प्रतिक्रिया दो, ताकि बड़े वेन्यू भी उनको मंच देने से डरें.
  • जब तक हिंसक आक्रोश करें, जब तक कि सबसे छोटी जगहें भी उनके लिए अपने दरवाजे बंद न कर लें.
  • ऐसे दर्शकों को सवाल पूछने के लिए बुलाएं, जो कला को अपराध स्थल में बदल दें. 
Kunal Kamra new post

कुणाल कामरा नेआरोप लगाया कि सरकार ऐसे हालात पैदा करना चाहती है कि कलाकार के पास सिर्फ दो ही विकल्प बचें. एक, वह अपनी आत्मा बेच दे और डॉलर की कठपुतली बन जाए. दूसरा, चुपचाप गायब हो जाए. 

किस वजह से विवादों में घिरे कुणाल कामरा?


36 वर्षीय कॉमेडियन एक स्टैंड-अप शो के दौरान कथित शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को लेकर बनाए गए एक पैरोडी गाने को लेकर विवादों में घिरे हैं. उनके खिलाफ मुंबई समेत कई जगहों पर FIR दर्ज की गई है. शिवसैनिकों ने मुंबई के उस हैबिटेट कॉमेडी क्लब तोड़फोड़ की जिसमें कुणाल कामरा ने परफॉर्म किया था. कामरा के इस पोस्ट से भी विवाद बढ़ सकता है. हालांकि, शिवसेना के किसी नेता का इस पोस्ट पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Kunal Kamra new post again targeted Eknath Shinde how to kill an artist democratically
Short Title
'एक कलाकार की हत्या कैसे की जाए...', कॉमेडियन कुणाल कामरा का नया पोस्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kunal Kamra
Caption

Kunal Kamra

Date updated
Date published
Home Title

'एक कलाकार की हत्या कैसे की जाए...', कॉमेडियन कुणाल कामरा का नया पोस्ट, फिर बढ़ सकता है विवाद
 

Word Count
331
Author Type
Author