महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) केंद्र में आ गए हैं. हालांकि, इस बार वह कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के शो की वजह से चर्चा में हैं. कामरा ने अपने शो में शिंदे पर चुटकी ली थी और उन्हें गद्दार कहा था. इसके बाद शिवसैनिकों ने कार्यक्रम वाली जगह पर तोड़फोड़ की. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस बीच खबर है कि जिस स्टूडियो में कुणाल कामरा का शो हुआ था उसे तोड़ने के लिए बीएमसी (BMC) की टीम पहुंच गई है. स्टूडियो के प्रबंधकों ने इसे डरावना बताते हुए कहा कि शो में व्यक्त विचार पूरी तरह से कलाकारों के होते हैं और प्रबंधन की इसमें कोई भूमिका नहीं होती है.
कुणाल कामरा के शो के बाद बढ़ा बवाल
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक शो में शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. इसके बाद शिवसैनिकों ने खार के ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ होटल में शो वाली जगह जाकर तोड़फोड़ मचाई थी. महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के नेता प्रताप सरनाईक ने कहा कि जिस स्टूडियो में यह शो हुआ है उस पर बुलडोजर एक्शन होगा. हमने बीएमसी कमिश्नर से बात की है. यह स्टूडियो अवैध ढंग से बनाया गया है. बता दें कि शो में कामरा ने दिल तो पागल है फिल्म के एक गाने पर पैरोडी बनाते हुए डिप्टी सीएम शिंदे के लिए कहा था, 'मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार कहलाए...' शो के इस हिस्से का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा के सेट पर शिवसैनिकों का हमला, डिप्टी सीएम शिंदे पर की टिप्पणी से मचा बवाल
बता दें कि इसी स्टूडियो में समय रैना और रणबीर इलाहाबादिया का विवादित इंडिया लैटेंट शो शूट हुआ था. इस शो के बाद भारी विवाद हुआ और मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कुणाल कामरा को दी चेतावनी
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कुणाल कामरा को चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रदेश के पूर्व सीएम और मौजूदा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर की गई टिप्पणी अपमानजनक है. हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि कुणाल कामरा मशहूर कलाकार हैं और उन्हें अपने शो के लिए प्रताड़ित करना ठीक नहीं है. स्टूडियो संचालकों ने इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कलाकारों के किसी भी तरह के व्यवहार या बयान के लिए संचालक जिम्मेदार नहीं है. हालिया घटनाक्रम संपत्ति की सुरक्षा और हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिहाज से डरावने हैं.
यह भी पढ़ें: नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान पर बड़ा एक्शन, घर पर चला बुलडोजर
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कुणाल-कामरा शिंदे विवाद में बढ़ा बवाल
जिस स्टूडियो में हुआ था कुणाल कामरा का शो उस पर चलेगा बुलडोजर, मुंबई में बढ़ा सियासी बवाल