Kumbh Mela fire BJP vs SP: महाकुंभ नगर में इस्कॉन कैंप में आग लगने की घटना के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा. बता दें, ये महाकुंभ में तीसरी आग की घटना है. ANI ने यादव के हवाले से कहा, 'सच्चाई ये है कि सच्चाई ये है कि बीजेपी ने कुंभ में आग लगा दी है. कुंभ की ही आग लगा दी.
सुबह 10:35 बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एक दर्जन पानी की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'सेक्टर 18 में इस्कॉन कैंप में आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत दमकल गाड़ियां भेजी गईं. आधे घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.'
आग के कारणों की जा रही जांच
आग आस-पास के एक दर्जन से ज़्यादा शिविरों तक फैल गई, जिससे काफी नुकसान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण और इससे हुए नुकसान का पता लगाया जा रहा है. डीआईजी (महाकुंभ) वैभव कृष्ण ने कहा कि अग्निशमन विभाग ने आग की घटना पर पूरी तरह काबू पा लिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'इसमें कोई घायल नहीं हुआ है.'
इस्कॉन के कैंप को सेक्टर 19 में अदानी फाउंडेशन के सहयोग से चलाए जा रहे मेगा कम्युनिटी किचन के लिए जाना जाता है. अदानी समूह के चेयरमैन गौतम अदानी और उनके परिवार ने जनवरी में महाकुंभ का दौरा किया था, तीर्थयात्रियों को मुफ्त भोजन वितरित किया था और संगम पर प्रार्थना की थी. अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को आग सेक्टर 18 में इस्कॉन के दूसरे कैंप में लगी थी, जो सेक्टर 19 के कैंप से कुछ दूरी पर है.
यह भी पढ़ें - Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में फिर लगी आग, सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग के पंडाल चपेट में आए
महाकुंभ में तीसरी बड़ी आग
महाकुंभ में यह तीसरी बड़ी आग है, इसके अलावा इससे पहले भी कुछ घटनाएं घट चुकी हैं. 19 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण भीषण आग लग गई थी. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग ने एक दर्जन से ज़्यादा कैंपों को जलाकर राख कर दिया था. इससे पहले 25 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 में दो कारों में आग लग गई थी, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों के अनुसार, एक कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जो बाद में बगल में खड़ी दूसरी गाड़ी में भी फैल गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'कुंभ में आग लगा दी', महाकुंभ में तीसरी बार आग लगने पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला