Prayagraj Mahakumbh 2025: इस बार प्रयागराज में आयोजित हुआ महाकुंभ कई मायनो में खास बन चुका है. महाकुंभ में आकलन से कई गुना ज्यादा तादात में श्रद्धांलु पहुंचे हैं. इस महाकुंभ में कई रिकॉर्ड भी बने है, फिर चाहे वह संख्या को लेकर हो या फिर व्यवस्था, या फिर सुरक्षा को लेकर हो. हाल ही एक नया रिकॉर्ड भी बन चुका है जबकि अभी कुंभ के समापन में समय भी बाकी है. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर वाहनों की भारी आवाजाही देखने को मिली है.
50 करोड़ की हुई कमाई
जानकारी के मुताबिक इस मार्ग से अब तक 66 लाख से भी ज्यादा वाहन गुजर चुके हैं. इस मार्ग पर बने टोल प्लाओं से 50 करोड़ रुपये से अधिक का टोल टैक्स वसूला गया है. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से प्रयागराज पहंचने के लिए श्रद्धालुओं ने इसी मार्ग का उपयोग किया है. आंकड़े बताते है कि एक दिन में इस मार्ग से करीब 3 लाख वाहनों की आवाजाही हुई है. इस वाहनों में सबसे ज्यादा 4 पहिया वाहन और बसें हैं.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वालों की भारी भीड़ में मची भगदड़, कई महिलाएं बेहोश, 15 यात्री घायल
विंध्याचल धाम पहुंचे श्रद्धालु
प्रयागराज की डीएम ने बताया कि महाकुंभ के दौरान 66 लाख से अधिक वाहन टोल प्लाजा से गुजरे हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है. इस दौरान कहा कि प्रशासन की ओर से ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया. खास कर बिहार और झारखंड के लोग यहां से ज्यादा गुजरें है. प्रयागराज में स्नान करने के बाद लोगों विंध्याचंल धाम मां विंध्यवासिनी के दर्शनों के लिए भी पहुंचे हैं. यहां पहुंचने वालों में पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 के दौरान प्रयागराज मार्ग के टोल प्लाजाओं ने भर दिया सरकारी खाजाना, कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप