डीएनए हिंदी: हरियाणा में कांग्रेस (Congress) के बड़े नेता रहे कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. हाल के कुछ दिनों में उनके ट्वीट और अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) और अमित शाह (Amit Shah) से बिश्नोई की मुलाकात ने तस्वीर लगभग साफ कर दी है. पिछले कुछ दिनों से वह ट्विटर पर बीजेपी के नेताओं को जन्मदिन की बधाइयां भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने की वजह से कांग्रेस ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

कुलदीप बिश्नोई ने आज यानी 10 जुलाई को कई ट्वीट किए हैं जो उनकी आगे की राजनीति की दिशा दिखा रहे हैं. एक ट्वीट में कुलदीप बिश्नोई लिखते हैं, 'फिर से प्रयास करने से मत घबराना, क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी. सुप्रभात.' इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने देश के रक्षामंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह को जन्मदिन की बधाई दी है.

यह भी पढ़ें- क्या होता है कंगारू कोर्ट? कभी देता है बलात्कार, कभी जिंदा जलाने का आदेश

कुलदीप बिश्नोई ने जमकर की अमित शाह की तारीफ
अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद अपने ट्वीट में कुलदीप बिश्नोई ने लिखा, 'अमित शाह जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी. एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मे को महसूस किया. भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है.' इसके आगे उन्होंने लिखा, 'अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना...'

अमित शाह से मिले कुलदीप बिश्नोई

कुलदीप बिश्नोई ने जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. जेपी नड्डा के लिए कुलदीप बिश्नोई ने लिखा, 'मैं जेपी नड्डा जी से मिलकर अति गर्वित हुआ. उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मीलों अलग दिखाता है. उनकी सक्षम अध्यक्षता में बीजेपी ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.'

यह भी पढ़ें- क्रॉस वोटिंग मामले में कुलदीप बिश्नोई पर बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता

कांग्रेस से क्यों निकाले गए कुलदीप बिश्नोई?
कुलदीप बिश्नोई लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरोधी माने जाने वाले बिश्नोई, हुड्डा को ज्यादा महत्व दिए जाने से खुद को किनारे महसूस कर रहे थे. कई बार उन्होंने राहुल गांधी से बातचीत की कोशिश भी की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. बाद में जब हुड्डा गुट के नेता को ही हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया तो कुलदीप बिश्नोई बगावती हो गए. उन्होंने कहा भी कि उन्हें प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाने का वादा किया था लेकिन यह वादा कभी निभाया नहीं गया.

राज्यसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस का साथ नहीं दिया. कांग्रेस ने हरियाणा से रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन को चुनाव में उतारा था. हालांकि, कुलदीप बिश्नोई के साथ-साथ कुछ और विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की और अजय माकन चुनाव हार गए. इस घटना के बाद कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उसी वक्त यह तय हो गया था कि अब कुलदीप बिश्नोई नई राह तलाशेंगे. उन्होंने खुद भी कहा था कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों से उनके पास ऑफर है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kuldeep bishnoi meets amit shah and j p nadda may join bjp soon
Short Title
Kuldeep Bishnoi हो जाएंगे भाजपाई? अमित शाह से मुलाकात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले कुलदीप बिश्नोई
Caption

अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले कुलदीप बिश्नोई

Date updated
Date published
Home Title

Kuldeep Bishnoi हो जाएंगे भाजपाई? अमित शाह से मुलाकात के बाद लिखा- 'बहुत कठिन है अमित शाह हो जाना'