Kota Suicide: राजस्थान के कोटा छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को भी शहर के जवाहर नगर इलाके में एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. छात्र की पहचान मनन जैन नाम से हुई है. मनन बूंदी जिले का निवासी था, जो कोटा में रहकर 12वीं की पढ़ाई के साथ JEE की भी तैयारी कर रही था. छात्र के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और छात्र के परिजन कोटा पहुंच चुके हैं. छात्र की उम्र 17 वर्ष थी. वह अपनी नानी के घर पर रहकर तैयारी कर रहा था.
एग्जाम से 4 दिन पहले लगाया मौत को गले
बता दें, मनन की उम्र 17 वर्ष थी और वह अपनी नानी के घर रहकर तैयारी कर रहा था. मनन ने जेईई मेन्स एग्जाम से चार दिन पहले मौत को गले लगा लिया. यह इस साल जनवरी में छात्र आत्महत्या की चौथी घटना है. यानी 18 दिन में 4 छात्रों की आत्महत्याएं डराती हैं. कोटा में लगातार प्रयासों के बावजूद छात्रों की आत्महत्याओं का आंकड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
इकलौती संतान था मनन
मनन के पिता मनीष जैन एक बिजनेसमैन हैं. मन उनकी इकलौती संतान था. मनन के मामा का कहना है कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे तक मनन और उसका मौसेरा भाई पढ़ाई कर रहे थे. उसके बाद दोनों सोने चले गए. सुबह मनन के भाई ने उसे फोन किया तो फोन उठा नहीं. कमरे में आकर देखा तो मनन फांसी के फंदे पर लटका था. मनन का पोस्टामार्टम करने के लिए परिवार ने मना कर दिया है. हालांकि, छात्र के नेत्रदान करने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें - Kota News: साल की शुरुआत में ही कोटा से आया तीसरा सुसाइड केस, अब NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने लगाई फांसी
क्या कहती है पुलिस
मामले को लेकर जवाहर नगर थाने के अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर का कहना है कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. घटना के दौरान मनन का मौसेरा भाई अलग कमरे में था और उसने सबसे पहले सुबह परिवार को मनन की आत्महत्या की जानकारी दी. बता दें, जनवरी 2025 में ये 18 दिन में 4 छात्र आत्महत्या है. वहीं, कोटा में 24 घंटे के अंदर ये दूसरा सुसाइड का मामला सामने आया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kota Suicide: कोटा में 24 घंटे में फिर आत्महत्या, JEE Mains Exam से 4 दिन पहले छात्र का खौफनाक कदम, 18 दिन में 4 आत्महत्या