कोटा से एक बार फिर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक 18 साल के छात्र ने आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक छात्र ने अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र कोटा के विज्ञान नगर इलाके में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था. आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा.
छात्र ने किया सुसाइड
जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय छात्र उड़ीसा का रहने वाला था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची विज्ञाननगर थाना पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने बताया कि नए साल के मात्र दो हफ्ते में कोचिंग स्टूडेंट्स सुसाइड का ये तीसरा मामला सामने आया है. फिलहाल विज्ञाननगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-UP News: लखनऊ में डबल मर्डर! बच्ची और मां की गला रेतकर हत्या, आरोपी हुआ फरार
पुलिस ने बताया कि कोटा में साल 2025 की शुरुआत में ही तीन छात्रों के आत्महत्या करने की खबर सामने आई है. हाल ही में हरियाणा के रहने वाले नीरज ने आत्महत्या कर ली. नीरज आईआईटी जेईई की तैयारी कर रहा था और उसकी उम्र सिर्फ 19 साल थी. इसके बाद मध्य प्रदेश के गुना के रहने वाले अभिषेक ने भी अपने आपको मौत के घाट उतार लिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kota News: साल की शुरुआत में ही कोटा से आया तीसरा सुसाइड केस, अब NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने लगाई फांसी