Crime News: कोलकाता में हुए तीन महिलाओं के मर्डर में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पहले तो लग रहा था कि ये सभी मौतें एक्सीडेंट में हुई हैं, लेकिन अब पुलिस जांच में जो सामने आया है वह वाकई चौंकाने वाला है. दरअसल पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि ये परिवार बुरी तरह से कर्ज में फंस गया था. पहले तो ये परिवार कर्ज पर पैसा उठाकर जमकर ऐश करता रहा और जब कर्ज का मर्ज ज्यादा बढ़ गया तो फिर मरने का रास्ता चुना.
कर्ज के मर्ज ने ली तीन लोगों की जान
कर्ज के बोझ तले दबकर इस परिवार के दो भाइनों अपनी प्रत्नियों जो सगी बहनें थी उनकी हत्या कर दी और एक बेटी को भी मौत के घाट उतार दिया. इनता ही नहीं बाद में उन दोनों ने भी आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी का एक्सीडेट हो गया. एक बहन की बेटी जो मृत पाई गई है. उसके शरीर में जहर पाया गया है. सू्त्रो के हवाले से खबर है कि परिवार लंबे समय से कर्ज से पीड़ित चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Assembly: अरविंदर सिंह लवली बने प्रोटेम स्पीकर, दिलाएंगे नए विधायकों को शपथ, विपक्ष की भूमिका में AAP
परिवार में आत्महत्या का बना था प्लान
पहले लगा की घर में तीनों लोगों ने आत्महत्या की है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सब कुछ बदल कर रख दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि कत्ल था. पुलिस ने बताया है कि अब इस दोनों को अस्पताल से डिसचार्ज करने के बाद गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं इन दोनों भाइयों का कहना है कि हमारे परिवार में आत्महत्या को लेकर सहमति बनी थी. इसी के तहत पहले दोनों बहनों ने जान दी फिर बेटी ने और अब वे भी जान देने की लिए निकले तो ये हादसा हो गया.
- Log in to post comments

Crime News
Crime News: पहले कर्ज लेकर की ऐश, फिर पत्नियों की हत्या, 3 महिलाओं के मर्डर मामले में चौंकाने वाला खुलासा