कोलकाता के आरजी कर मेडिल कॉलेज और अस्पताल में हुए रेप मर्डर कांड के बाद जूनियर डॉक्टर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच ममता सरकार ने सोमवार को डॉक्टर्स के साथ बैठक की. ये बैठक 6 घंटे तक चली जिसके बाद ममता सरकार ने उनकी मांगों को मानते हुए चिकित्सा शिक्षा निदेशक और स्वास्थ्य सेवा निदेशक को हटा दिया गया है.
ममता सरकार ने मानी डॉक्टर्स की मांग
ममता ने डॉक्टरों के साथ बैठक की. इस बैठक में डॉक्टर्स ने कुछ अहम मांगें की थी. ममता सरकार ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि सीपी को मंगलवार शाम चार बजे तक हटा दिया जाएगा और विनीत गोयल की जगह नए सीपी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा निदेशक कौस्तव नाइक और स्वास्थ्य सेवा निदेशक देबाशीष हलदर को भी उनके पदों से हटा दिया गया है. ममता बनर्जी ने कहा कि डीसी नॉर्थ (अभिषेक गुप्ता) को भी हटा दिया जाएगा और नए डीसी के बारे में मंगलवार (आज) फैसला लिया जाएगा.
RG Kar medical college rape-murder case | West Bengal CM Mamata Banerjee says, "In view of the demand of junior doctors, Kolkata Police Commissioner Vineet Kumar Goyal has said in the meeting that he is ready to resign. At 4 pm, Vineet will hand over the responsibility to the new… pic.twitter.com/FVa2UJX4u1
— ANI (@ANI) September 16, 2024
ये भी पढ़ें-Mamata Banerjee के साथ मीटिंग के लिए राजी हुए डॉक्टर, लेकिन रखी यह बड़ी शर्त
डॉक्टर्स पर कोई कार्रवाई नहीं
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने डॉक्टर्स के साथ बैठक की. ये बैठक सकारात्मक रही. सरकार ने मांच मांगों में से तीन मांगों को स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स की पूरी सुरक्षा का वादा किया है. उन्होंने प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स से विरोध प्रदर्शन रोक काम पर जाने की अपील भी की है. साथ ही सीएम ममता ने कहा कि डॉक्टर्स के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kolkata Rape-Murder Case: ममता सरकार ने मानी डॉक्टरों की मांगें, पुलिस कमिश्नर को किया बर्खास्त, प्रदर्शन खत्म करने की अपील