कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए रेप-मर्डर केस पर अब तक कोई फैसला नहीं आया है. इतने दिनों की जांचे के बाद भी आरोपियों को सजा नहीं मिली है. अब इसी क्रम में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने वादा करने के बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं की, जिसके बाद उन्हें अब आमरण अनशन का रास्ता अपनाना पड़ा है. 

सरकार को दी थी 24 घंटे की मोहलत 
आपको बता दें कि जूनियर डॉक्टर धर्मतला में स्थित डोरीना क्रॉसिंग पर शुक्रवार को धरने पर बैठे थे और उन्होंने राज्य सरकार को मांगें पूरी करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था. अनशन कर रहे डॉक्टर्स का कहना है'राज्य सरकार समय सीमा के भीतर हमारी मांगें पूरी करने में विफल रही, इसलिए हम अपनी मांगें पूरी होने तक आमरण अनशन शुरू कर रहे हैं. इसमें पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हमने उस मंच पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जहां हमारे साथी अनशन करेंगे.हम वादे के मुताबिक काम पर लौटेंगे, लेकिन कुछ खाएंगे नहीं. फिलहाल 6 जूनियर डॉक्टर अनशन शुरू कर रहे हैं. धीरे-धीरे डॉक्टर उनके साथ जुड़ते जाएंगे.'


ये भी पढ़ें- हरियाणा में हर सर्वे में कांग्रेस 'सरकार', जानें एग्जिट पोल्स में कितना पिछड़ी BJP


'हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं'
आपको बता दें कि, 17 सितंबर को जूनियर डॉक्टर्स और ममता सरकार की मीटिंग हुई थी जिसमें सरकार ने उनकी शर्तें मान ली थी. इस मीटिंक के बाद कई दिग्गजों को उनके पद से हटा दिया गया था. पांच में से तीन मांगों के लिए ममता सरकार ने हामी भरी थी, और इसी के साथ डॉक्टर्स से काम पर लौटने की मांग की गई थी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kolkata rape murder case junior doctors started amaran ansan no food intake
Short Title
ममता सरकार के खिलाफ शुरू हुआ जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन, लगाए ये आरोप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kolkata Rape-Murder Case
Date updated
Date published
Home Title

Kolkata Rape-Murder Case: ममता सरकार के खिलाफ शुरू हुआ जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन, लगाए ये आरोप
 

Word Count
318
Author Type
Author
SNIPS Summary
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स ने ममता सरकार के खिलाफ आमरण अनशन शुरू किया है. उनका कहना है कि सरकार ने भरोसा दिलाने के बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं की.