कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप-मर्डर के मामले में विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहा है. न्याय की मांग कर रहे आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार शाम अपना 'पूर्ण काम बंद' वापस ले लिया. लेकिन ममता सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर 24 घंटे के अंदर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे.
कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आंदोलनकारी डॉक्टर देबाशीष हलदर ने कहा, 'हम अपना पूर्ण काम बंद वापस ले रहे हैं. लेकिन हम अपना धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे. हम राज्य प्रशासन को अपनी मांगें पूरी करने के लिए 24 घंटे का समय देंगे, अन्यथा हम आमरण अनशन शुरू कर देंगे.'
हाथों में घड़ियां थामे डॉक्टरों ने अपनी मांगों को दोहराया, जिसमें पश्चिम बंगाल के सभी मेडिकल कॉलेजों में धमकी संस्कृति में शामिल कथित अपराधियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए एक केंद्रीय जांच समिति गठित करने का निर्देश देना शामिल है.
पुलिस पर लगाया लाठीचार्ज करने का आरोप
इससे पहले आंदोलन कर रहे डॉक्टरों ने पुलिस पर अपने कुछ साथियों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया. इसके बाद कोलकाता के धर्मतला इलाके में एक अहम सड़क पर धरने पर बैठक गए. पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों के प्रदर्शन के बाद शहर के केंद्र में यातायात बाधित हो गई.
यह भी पढ़ें- अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार, Whatsapp स्टेटस से पुलिस को मिला था सुराग
डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि धर्मतला में सड़क के पास हमारा इंतजार कर रहे हमारे दो साथियों को पुलिस ने पीटा. हमें इसकी वजह नहीं पता. हम यहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. हम पुलिसकर्मियों के इस रवैये का विरोध करते हैं. पुलिस को माफी मांगनी होगी नहीं तो हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.’
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हम चिकित्सकों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं और देख रहे हैं कि इस मुद्दे को कैसे सुलझाया जा सकता है. कनिष्ठ चिकित्सकों ने शहर के भवानीपुर क्षेत्र स्थित एसएसकेएम अस्पताल से धर्मतला तक रैली निकाली. इससे पहले नौ अगस्त को आर.जी. कर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में एक साथी चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद चिकित्सकों ने 42 दिनों तक पूर्ण रूप से काम बंद रखा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ममता सरकार को मिला 24 घंटे का अल्टीमेटम, मांगें नहीं मानी तो डॉक्टर करेंगे भूख हड़ताल