कोलकाता रेप-मर्डर केस में जांच कर रही सीबीआई ने कोलकाता पुलिस को तलब किया है. सीबीआई ने पूछताछ के लिए 11 पुलिसकर्मियों को समन भेजा है. जानकारी के मुताबिक, वारदात वाले दिन आरजी कर अस्पताल परिसर और ताला पुलिस स्टेशन के अंदर ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबलों को सोमवार और मंगलवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है.
सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर सकती है CBI
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई इस हफ्ते सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर सकती है. इससे पहले सीबीआई कोर्ट में अपनी जांच की स्टेट्स रिपोर्ट पेश कर चुकी है. सीबीआई के वकील ने कहा कि जांच एजेंसी कोर्ट के समक्ष एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश करेगी. आपको बता दें कि 9 अगस्त, 2024 को ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर हुआ था. इस मामले में कोर्ट आरोपी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुना चुकी है और 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है.
ये भी पढ़ें-Delhi News: पुरानी दिल्ली में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, 1 की मौत, घर का हिस्सा हुआ धराशायी
आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अभिजीत मंडल इस मामले में दो अन्य आरोपी हैं. सियालदह की एसीजेएम कोर्ट ने पिछले साल 13 दिसंबर को उनको जमानत दे दी थी. मंडल पर मामले में एफआईआर दर्ज करने में देरी का आरोप लगाया गया था, जबकि घोष पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था. वित्तीय अनियमितताओं के एक अन्य मामले में न्यायिक रिमांड पर चल रहे घोष जमानत के बाद भी जेल में हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CBI
Kolkata Rape-Murder Case: CBI ने किया कोलकाता पुलिस को तलब, 11 पुलिसकर्मियों को पूछताछ के लिए भेजा समन