कोलकाता में बीजेपी (BJP) दफ्तर के बाहर रविवार की रात बम जैसा एक संदिग्ध सामान मिला है. घटना की सूचना मिलते ही बम स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंच गई है. बंगाल में चुनाव के दौरान लगातार हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है. अब दफ्तर के बाहर बम की सूचना से हड़कंप मच गया है. बीजपी दफ्तर के बाहर कोलकाता पुलिस के आला अधिकारी, खोजी कुत्तों का दल और बम स्क्वाॉड टीम जांच में जुटी है. अब तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर लगाए आरोप
कोलकाता पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते की ओर से ऑफिस के अंदर-बाहर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि सुराग मिल सके. बीजेपी ने इसके लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था में हुई बड़ी चूक को दिखाता है. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने दावा किया है कि बीजेपी दफ्तर के बाहर देसी बम मिला है. मालवीय ने कहा कि बंगाल की गृहमंत्री इस चूक के लिए जिम्मेदार हैं.
#WATCH | West Bengal: Suspicious object found outside the BJP office in Kolkata. Police team, bomb squad and Dog squad present at the spot. pic.twitter.com/yMqsnPWnwv
— ANI (@ANI) June 16, 2024
यह भी पढ़ें: लोकसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिए घमासान, राजनाथ सिंह के घर अहम बैठक
BJP की फैक्ट फाइंडिंग टीम अभी कोलकाता में मौजूद
बंगाल में चुनाव के दौरान और नतीजों के बाद भी हिंसा की कई घटनाएं दर्ज की गई हैं. बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम रविवार को ही कोलकाता पहुंची थी. इसमें पार्टी के कई सीनिर लीडर भी शामिल हैं. दफ्तर के बाहर संदिग्ध चीज मिलने के बाद से बीजेपी ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार हमले कर रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में चुनाव होते हैं, लेकिन बंगाल में ही हिंसा होती है. इसका जवाब प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार को देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने फिर EVM पर उठाए सवाल, चुनाव आयोग ने दी सफाई
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बीजेपी के कोलकाता ऑफिस में बम की खबर से हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस