पश्चिम बंगाल की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे 27 वर्षीय श्रींजय दासगुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताते चलें, श्रींजय, घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के पहले विवाह से पुत्र थे. यह घटना मंगलवार सुबह कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में स्थित उनके फ्लैट की है, जहां वे अकेले रहते थे. सुबह करीब सात बजे वह अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पाए गए, जिसके बाद परिजन उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल ले गए. हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बिधाननगर उपजिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पार्टी से जुड़ रहा कनेक्शन?
स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार रात को उनके फ्लैट में एक पार्टी का आयोजन हुआ था. इस पार्टी और श्रींजय की मौत के बीच कोई संबंध है या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन संदेह की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल पुलिस को मौके से किसी प्रकार का संदिग्ध पदार्थ या स्पष्ट सबूत नहीं मिला है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरजीकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती तौर पर पुलिस ने इसे ‘अप्राकृतिक मृत्यु’ माना है. हालाकि, जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक मौत की असली वजह का खुलासा नहीं हो सकता. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने शेयर की ऐसी तस्वीर, देखते ही पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश, दुश्मन पायलटों के लिए भी खास संदेश
परिवार की चुप्पी से गहराया रहस्य
चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक मृतक के परिवार की ओर से किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. रिंकू मजूमदार और न ही दिलीप घोष ने इस विषय में कोई सार्वजनिक बयान दिया है. यह चुप्पी भी संदेह को और गहरा करती है. बहरहाल, पुलिस की जांच जारी है और आने वाले दिनों में मौत के रहस्य से पर्दा उठने की उम्मीद है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

BJP नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे की मौत, घर में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश