डीएनए हिंदी: नोएडा का सुपरटेक ट्विन टावर आज दोपहर 2.30 बजे ढहा दिया जाएगा. कई साल तक चली लड़ाई के बाद यह आम आदमी और उसके हक की जीत है. यह सीख है कि भ्रष्टाचार का अंत कैसे होता है. इस सबके बीच कई सवाल भी हैं. हर तरह के पुख्ता और सख्त इंतजामों के साथ ये इमारतें ध्वस्त की जाएंगी. मगर इसके आफ्ट इफेक्ट क्या होंगे? क्या होगा इन इमारतों को गिराए जाने के बाद जमा होने वाले मलबे का? ये सवलाल भी कई लोगों के मन में हैं. जानते हैं इसका जवाब-

बारूद लगाने का काम हुआ पूरा
नोएडा ट्विन टावर को गिराने का काम एडिफिस और साउथ अफ्रीका की जेट कंपनी कर रही है. चीफ इंजीनियर का कहना है कि इसमें कुल 9640 होल किए गए हैं. जिसमें तकरीबन 3 हजार 700 किलो बारूद लगाया गया है.एक होल में इतना बारूद डाला गया है जितना कि वो सही से जिस कॉलम में डाला जाए उसे फाड़ सके. 

ये भी पढ़ें- Supertech Towers: कुछ सेकंड में कैसे गिरा दी जाती हैं इमारतें, समझिए पूरा साइंस

निकलेगा लगभग 80,000 टन मलबा
नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर को ढहाए जाने के बाद लगभग 80,000 टन मलबा निकलेगा.जानकार बताते हैं कि इस पूरे मलबे को हटाने में लगभग 3 महीने का समय  लगेगा. नोएडा अथॉरिटी के जनरल मैनेजर इश्तियाक अहमद के मुताबिक इसमें से 21,000 क्यूबिक मीटर मलबे को एक खाली जमीन पर डंप किया जाएगा. बाकी बचे मलबे को टावरों के बेसमेंट में बनाए गए गड्ढे में ही छोड़ दिया जाएगा.

100 मीटर के दायरे में मौजूद रहेंगे सिर्फ ये 6 लोग
ट्विन टॉवर के ध्वस्तीकरण के समय आपातकालीन सेवाओं भी मौके पर तैनात हैं. एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस पिकेट स्थापित हो गए हैं. 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी, पीएसी और फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी व अधिकारी भी मौजूद हैं. मिली जानकारी के अनुसार,  ट्विन टावर में विस्फोट के वक्त 100 मीटर के दायरे में सिर्फ 6 लोग मौजूद रहेंगे. इनमें साउथ अफ्रीका के माइंनिंग इंजीनियर जो ब्रिंकमैन, केविन स्मिथ, मार्टिंस और साइट इंचार्ज मयूर मेहता, भारतीय ब्लास्टर चेतन दत्ता और पुलिस का अधिकारी मौजूद रहेगा.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों गिराए जा रहे हैं सुपरटेक ट्विन टावर, मंजूरी से लेकर कोर्ट के आदेश तक, जानें क्या है पूरा मामला

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
know-what-will-happen-after-the-big-blast-noida-supertech-twin-towers
Short Title
Noida Supertech Twin Towers: क्या होगा ब्लास्ट के बाद, कैसे हटेगा मलबा, जानें इन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Noida Twin Tower
Caption

Noida Twin Tower

Date updated
Date published
Home Title

Noida Supertech Twin Towers: क्या होगा ब्लास्ट के बाद, कैसे हटेगा मलबा, जानें इन सभी सवालों के जवाब