डीएनए हिंदीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 15 सितंबर को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 का रिजल्ट जारी कर सकता है. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार के अनुसार, CUET Results 2022 आज रात 10 बजे जारी हो जाएंगे. नतीजे घोषित होने के बाद परीक्षा में शामिल छात्र CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cuet.samarth.ac.in/ पर क्लिक करके भी अपने परिणाम चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट-
स्टेप 1: परीक्षा के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: यहां होम पेज पर 'CUET UG Result 2022' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद लॉग इन करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: ऐसा करते ही सीयूईटी यूजी रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: अब इसे चेक कर डाउनलोड कर लें. इसके अलावा आगे के लिए प्रिंटआउट लेना बिल्कुल ना भूलें.
यह भी पढ़ें- CUET-UG Results 2022: कब आएगा CEUT Exam का रिजल्ट? यूजीसी चेयरमैन ने बताया
गौरतलब है कि एनटीए द्वारा जुलाई-अगस्त महीने में सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस दौरान 14.90 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स CUET UG Exam में शामिल हुए. परीक्षा के नतीजों के साथ ही आज इन छात्रों का इंतेजार खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- मां के सामने नाबालिग बेटियों को खींचकर ले गए दरिंदे, ADG ने जांच के लिए भेजी टीम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CUET-UG Result 2022: आज इस समय जारी किए जाएंगे नतीजे, ऐसे करें चेक