पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में सुरक्षाकर्मियों और किसानों के बीच झड़प में 22 वर्षीय किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी. पंजाब सरकार ने शुभकरण सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपये और उनकी छोटी बहन को नौकरी देने का ऐलान किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. 

पंजाब सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी. इसके साथ उन्होंने बताया कि शुभकरण  की छोटी बहन को भी सरकारी नौकरी दी जाएगी. दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फर्ज निभा रहे हैं. CM भगवंत मान ने आगे कहा कि शुभकरण यहां प्रचार के लिए नहीं आए थे, वह अपनी खेती की उपज का सही दाम मांगने आए थे. पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है. वे हमें राष्ट्रपति शासन की धमकी देने की कोशिश कर रहे हैं. मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं, मैं और शुभकरण को मरने नहीं दूंगा. मेरी पोस्ट मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती इसलिए धमकी देना बंद करें.


यह भी पढ़ें- 'हफ्ते में एक दिन No Bag, नो होमवर्क', मध्य प्रदेश में छात्रों को मिली बड़ी राहत


 सीएम ने मणिपुर और नूंह किया जिक्र 

पंजाब सीएम भगवंत मान ने आगे लिखा कि हमें धमकी देने से पहले मणिपुर और नूंह के बारे में सोचें. बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए हरियाणा पुलिस अधिक जिम्मेदार है. हम उन्हें कोई परेशानी नहीं दे रहे हैं. मैं केंद्र सरकार से फिर आग्रह करूंगा कि वे अपने अहंकार को एक तरफ रखें और ध्यान केंद्रित करें किसानों की मांगें. इससे पहले सीएम मान ने कहा था कि शुभकरण के पोस्‍टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. हरियाणा पुलिस का जो भी अधिकारी शुभकरण की मौत के लिए जिम्‍मेदार होगा उसके खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी.

  
प्रदर्शन के दौरान हुई थी किसान की मौत 

खनौरी सीमा पर सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़प में 21 फरवरी को बठिंडा के 24 वर्षीय किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी. इस झड़प में 12 पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना आई थी. भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के कार्यकर्ता थे और अक्सर विरोध प्रदर्शनों और सभाओं में शामिल होते थे. उन्होंने 2021 के किसान आंदोलन में भी भाग लिया था.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
kisan andolan punjab farmer shubhkaran singh family Punjab government will give Rs 1 crore
Short Title
Farmers Protest में जान गंवाने वाले शुभकरन सिंह के परिवार को 1 करोड़ देगी पंजाब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab Chief Minister Bhagwant Mann
Caption
Punjab Chief Minister Bhagwant Mann

 

 

Date updated
Date published
Home Title

किसान आंदोलन: शुभकरण सिंह के परिवार को 1 Cr देगी पंजाब सरकार

Word Count
464
Author Type
Author