Kiren Rijiju Attack Rahul Gandhi: लोकसभा और राज्यसभा में गौतम अडानी से जुड़े मद्दें पर लगातार विपक्ष द्वारा हंगामे के बीच बार-बार कार्यवाही स्थगित हो रही हैं. इस बीच इंडिया ब्लॉक पर भाजपा द्वारा सवाल खड़े किये जा रहे हैं. अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने हमला बोला है. किरेन रिजिजू ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तमाशा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि 'कांग्रेस गौतम अडानी मामले पर संसद के अंदर और बाहर सिर्फ विरोध प्रदर्शन कर रही है.'

'राहुल गांधी को सिर्फ तमाशा करना आता है'
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट भी किया हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी को गालियां देना और तमाशा करना आता हैं, राहुल गांधी यह भूल गए हैं कि वह विपक्ष के नेता हैं, उन्हें सबको साथ लेकर चलना चाहिए.


ये भी पढ़ें: 'ममता को सौंपी जाए INDIA ब्लॉक की कमान', लालू यादव की ओर से कांग्रेस को मिला बड़ा झटका


'विदेश में छुट्टियों पर जाते रहते हैं राहुल गांधी'
इतना ही नही बल्कि किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी को लेकर एक वीडियो भी पोस्ट किया है और उनके विरोध प्रदर्शन पर तंज कसा है. किरेन रिजिजू ने कहा है कि 'राहुल गांधी पीएम मोदी का अपमान करते हैं और विदेश में छुट्टियों का आनंद लेने के लिए चले जाते हैं, उन्हें लोगो की समस्याओं से कोई फर्क नही पड़ता हैं. क्योंकी उनके पास किसी चीज़ की कोई कमी नही हैं. आगे रिजिजू लिखते है कि राहुल गांधी के विरोध प्रदर्शन में उनके इंडिया ब्लॉक के ही दल साथ देने के लिए तैयार नही हैं. समाजवादी पार्टी, टीएमसी और दूसरे दल लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेना चाहते हैं.'

राहुल गांधी का संसद के बाहर अडानी के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार के दिन संसद के बाहर गौतम अडानी और पीएम नरेंद्र मोदी के मुखौटे को सांसदो के चेहरे पर लगाकर उनका मॉक इंटरव्यू लिया था, जिसके दौरान राहुल गांधी ने कई तीखे सवाल भी किए थे, राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी को शीतकालीन सत्र में शामिल होना चाहिए और गौतम अडानी की जांच के आदेश देने चाहिए, हालांकि इस विरोध प्रदर्शन में इंडिया ब्लॉक से समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) के कई सदस्यों ने हिस्सा नही लिया था.

लोकसभा और राज्यसभा के शीतकालीन सत्र की शुरूआत 25 नवंबर से हुई थी. 20 दिसंबर तक यह कार्यवाही चलेगी, हालांकि जब से शीतकालीन सत्र की शुरूआत हुई है तब से सुचारू रूप से यह चल नही पाई हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kiren Rijiju hits rahul gandhi all he has to do is create tamasha here and then go abroad to enjoy
Short Title
'बस तमाशा करना और छुट्टियां मनाने विदेश जाना है', किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kiren Rijiju
Caption

Kiren Rijiju

Date updated
Date published
Home Title

'बस तमाशा करना और छुट्टियां मनाने विदेश जाना है', किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

Word Count
461
Author Type
Author