डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) दबंगई के अजब मामले सामने आते रहते हैं. देश की राजधानी दिल्ली से सटे इस सैटलाइट सिटी में अब 2 लाख रुपये के कुत्ते के लिए एक युवक का अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरण करने वाले युवक को ग्रेटर नोएडा से अलीगढ़ (Aligarh) ले गए, जहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई. इसके बाद उसके भाई को फोन कर युवक को छोड़ने के बदले अपना अर्जेंटीनो नस्ल का कुत्ता (Argentino Dog Breed) फिरौती में देने की मांग की गई. पुलिस के मामले की जांच शुरू करने पर अपहरणकर्ता युवक को अलीगढ़ में ही छोड़कर भाग गए. अपहरणकर्ताओं के फिरौती में कुत्ता मांगने की ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Vijay Diwas 2022: 9 फोटो में देखिए 16 दिसंबर 1971 को कैसे किया था पाकिस्तान ने सरेंडर, क्या था उस दिन ढाका का घटनाक्रम

पहले प्यार से मांगा था कुत्ता

मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र का है. अल्फा-2 सेक्टर में रहने वाले शुभम के पास अर्जेंटीनो नस्ल का कु्त्ता है, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है. शुभम के भाई राहुल के मुताबिक, कुत्ते को घर से बाहर घुमाए जाने के दौरान स्कॉर्पियो से तीन युवक उसके पास आए. तीनों ने उसका कुत्ता पसंद आने की बात कही और उससे कुत्ता अपने साथ ले जाने के लिए मांगने लगे. शुभम ने मना कर दिया. राहुल के मुताबिक, बहस शुरू होने पर मैं भी पहुंच गया. मैंने भी विरोध किया तो युवकों ने मेरे ऊपर पिस्टल तान दी. इसके बाद मुझे स्कॉर्पियो में बैठा लिया और अपने साथ ले गए. रास्ते में मेरे साथ जमकर मारपीट की गई.

पढ़ें- Freebies: मुफ्त की रेवड़ी? वॉशिंगटन के बहाने सीएम Kejriwal ने दागे BJP पर सवाल, पढ़ें क्या है मामले

फोन कर फिरौती में मांगा कुत्ता, वायरल हुई ऑडियो क्लिप

राहुल के मुताबिक, तीनों युवकों ने शुभम को फोन किया. फोन पर उन्होंने गालियां देते हुए कहा कि कुत्ता हमें दे दो और अपने भाई को ले जाओ. तीनों ने उसे अलीगढ़ आने के लिए कहा. शुभम ने यह बातचीत रिकॉर्ड कर ली, जिसकी ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शुभम ने इसकी सूचना बीटा-2 पुलिस को दी. इन तीनों युवकों की पहचान अलीगढ़ निवासी विशाल, ललित और मोंटी के तौर पर हुई है. पुलिस से शिकायत करने पर तीनों युवक डर गए और राहुल को अलीगढ़ में ही एक जगह छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद राहुल वापस ग्रेटर नोएडा आ गया. बीटा 2 थाना प्रभारी अंजनी सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और तीनों युवकों की तलाश करते हुए जांच शुरू कर दी है.

देखें VIDEO- नए हेलीकॉप्टर की पूजा कराने मंदिर पहुंचा शख्स, अमीरी देख लोग बोले-सड़क पर चलकर बोर हो गए होंगे

सतर्क पुलिस? रास्ते में कहीं नहीं रोका

इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की अलर्टनेस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. ग्रेटर नोएडा से अलीगढ़ तक जाने के दौरान रास्ते में कई जगह पुलिस चेकपोस्ट आई. इस दौरान तीनों युवक राहुल से मारपीट करते रहे. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो देखकर भी कहीं पुलिस ने रोककर चेकिंग करने की जहमत नहीं उठाई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
kidnapping in greater noida send aligarh goons demanded argentino dog in ransom to release owner Audio Viral
Short Title
Greater Noida: 2 लाख रुपये के कुत्ते के मालिक का अपहरण, फिरौती में मांगा डॉग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Argentino Dog
Caption

Representational Image

Date updated
Date published
Home Title

Greater Noida: 2 लाख रुपये के कुत्ते के मालिक का अपहरण, फिरौती में मांगा डॉग, ऑडियो वायरल