डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव (Khatauli Bypolls) में सपा-आरएलडी गठबंधन की जीत हुई है. इस जीत में एक छुपा रुस्तम भी था. उस छुपे रुस्तम का नाम है आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के मुखिया चंद्रशेखर आजाद. भीम आर्मी के मुखिया रहे चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने आरएलडी उम्मीदवार मदन भैया को न सिर्फ़ समर्थन दिया था बल्कि उनके लिए प्रचार भी किया था. उपचुनाव में जब गठबंधन की जीत हुई तो आरएलडी चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद की कलाकंद बकाया है. इस ट्वीट पर चंद्रशेखर आजाद ने अपने जवाब से भविष्य की राजनीति के संकेत दे दिए. चंद्रशेखर आजाद ने लिखा कि मिठाई खाएगें तो ज़रूर लेकिन अब साथ मिलकर ही खाएंगे.

साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले चंद्रशेखर आजाद ने सपा चीफ अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. उम्मीद जताई जा रही थी कि सपा गठबंधन में चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी भी शामिल हो जाएगी. बाद में अखिलेश ने कहा कि वह एक सीट देने के तैयार थे लेकिन चंद्रशेखर ज़्यादा सीटें चाहते थे. चंद्रशेखर ने भी कहा था कि अखिलेश यादव ने बड़ा दिल नहीं दिखाया. हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि जयंत चौधरी के ज़रिए यह गठबंधन पूरा हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? प्रतिभा सिंह के जवाब से फंस जाएगी कांग्रेस

Twitter पर दिखी जयंत-चंद्रशेखर की जुगलबंदी
जयंत चौधरी के लिए खतौली का चुनाव बेहद अहम था. सपा ने यह सीट आरएलडी को दे दी थी. चंद्रशेखर आजाद ने भी जयंत चौधरी का खूब साथ दिया. नतीजे आए तो जयंत चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, 'चंद्रशेखर आजाद को उत्तर प्रदेश में गठबंधन की जीत के लिए मेरे तरफ़ से कलाकंद बकाया है!' इस पर चंद्रशेखर आजाद ने भी जवाब दिया. आजाद ने अपने जवाब में लिखा, 'भाई, कलाकंद तो बक़ाया है लेकिन अब साथ मिलकर ही खाएंगे.' आजाद के इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगे भी दोनों पार्टियां साथ चुनाव लड़ सकती हैं.

यह भी पढ़ें- CM बनने का ख्वाब देख रहे अनुराग ठाकुर के घर में बुरी तरह हारी BJP, जमकर हुए ट्रोल

सपा गठबंधन को मजबूत करेंगे आजाद?
जयंत चौधरी और चंद्रशेखर के साथ आने से खतौली में दलित और जाट साथ आए. नतीजा रहा कि बीजेपी हार गई. इसने गठबंधन के नेताओं को एक सीख भी दी है. चंद्रशेखर भी रामपुर और मैनपुरी में भी प्रचार करने गए. इन सीटों के उपचुनाव प्रचार में चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव के साथ मंच साझा किया जो कि विधानसभा के चुनाव में नहीं हो पाया था. दूसरी तरफ, अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल भी अब सपा में लौट आए हैं और परिवार एकजुट हो गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सपा का गठबंधन भी मजबूत होगा और शिवपाल के साथ-साथ चंद्रशेखर आजाद के भी साथ आ जाने से समाजवादी पार्टी को और मजबूती मिलेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Khatauli bypolls result jayant chaudhary chandrashekhar azad samajwadi party alliance
Short Title
खतौली में जीत के बाद जयंत का चंद्रशेखर से कलाकंद का वादा, Twitter पर दिखा दोस्ता
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
साथ लड़े थे जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद
Caption

साथ लड़े थे जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद

Date updated
Date published
Home Title

खतौली में जीत के बाद जयंत का चंद्रशेखर से कलाकंद का वादा, Twitter पर दिखा दोस्ताना