डीएनए हिंदी: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को इसी साल अप्रैल महीने में गिरफ्तार किया गया था. पंजाब में हुई इस गिरफ्तारी के बाद इन सभी आरोपियों को असम की जेल में भेज किया गया था. अब अमृतपाल सिंह और उसके 9 साथियों ने असम की डिब्रूगढ़ जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दी है. अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर ने भी जेल के पास ही भूख हड़ताल शुरू कर दी है. आरोप है कि अमृतपाल के वकील को उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है. इस मामले पर अमृतपाल सिंह की मां ने एक वीडियो भी जारी किया है और लोगों से अपील की है कि वे अमृतसर में डीसी के दफ्तर के बाहर जुटें.

अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप का कहना है कि उसके चुने हुए वकील से अमृतपाल को मिलने नहीं दिया जा रहा है. हालांकि, डी सी अमृतसर अमित तलवार ने इस बात पर कहा कि बंदी आदेश के अनुसार, बंदियों को अपने चुने हुए वकील से मिलने की अनुमति है और अमृतपाल पहले ही वकील नव किरण से मिल चुका है. अब वह दोबारा अनुमति मांग रहा है. वकील राजदेव खालसा से मिलने की जबकि पहले नव किरण से मिलने की अनुमति मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें- कृषि भवन से हटाए गए TMC नेता, अभिषेक बनर्जी बोले- महिलाओं से हुई बदसलूकी 

अमृतसर में लोगों को जुटाने की तैयारी
इस पर अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने ट्वीट कर एक वीडियो जारी किया है जिसमे वो अपील कर रही हैं कि सब अमृतसर डी सी के दफ्तर के बाहर इकठ्ठा हों. कहा जा रहा है कि पांच दिन हो चुके हैं लेकिन अमृतपाल को वकील राजदेव से नहीं मिलने दिया जा रहा है. 28 सितंबर को अमृतपाल सिंह ने अमृतसर के डीसी के खिलाफ डिब्रूगढ़ जेल के सुपरिंटेंडेंट को चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि डीसी अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-'उनके कर्मों के कारण मोदी उनके साथ नहीं जुड़ सकता' पीएम मोदी के KCR पर तीखे वार

अमृतसर के डीसी अमित तलवार ने कहा कि बंदियों को अपनी पसंद के वकील से मिलने की परमिशन है. अमृतपाल ने अब राजदेव से मिलने की इच्छा जताई है. यह मांग होम सेक्रेटरी को भेजी है और उनसे इस बारे में गाइडेंस मांगी गई है. बता दें कि अमृतपाल ने कुछ महीने पहले भी भूख हड़ताल की थी और आरोप लगाए थे कि उसके खाने में जानबूझकर तंबाकू मिलाया जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
khalistan supporter amritpal singh starts hunder strike in dibrugarh jail of assam
Short Title
असम की जेल में अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों की भूख हड़ताल, जानिए क्या है वजह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amritpal Singh (File Photo)
Caption

Amritpal Singh (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

असम की जेल में अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों की भूख हड़ताल, जानिए क्या है वजह

 

Word Count
431