डीएनए हिंदी: 52 साल के टीचर ने दो साल में 26 छात्राओं से की छेड़छाड़, पांच केस दर्ज होने के बाद हुआ गिरफ्तार केरल की पुलिस ने एक ऐसे टीचर को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ 5 केस दर्ज हो गए थे. आरोप है कि 52 साल के इस टीचर ने दो सालों में कुल 26 छात्राओं से छेड़छाड़ (Molestation) की है. इस टीचर के खिलाफ 2021 से लेकर 2023 तक कुल पांच मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. बताया गया है आरोपी टीचर केरल के कन्नूर में एक सहायता प्राप्त स्कूल में पढ़ाता है. मुकदमे दर्ज होने के बाद अब आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया है कि इसी महीने की 12 तारीख को डिस्ट्रिक्ट चाइल्डलाइन अधिकारियों की शिकायत के आधार पर पॉक्सो कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हाल ही में एक छात्रा ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में स्कूल की एक अन्य टीचर को बताई थी. शिकायतों के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज किए गए.

यह भी पढ़ें- 'सीबीआई ने मेरे दफ्तर पर छापा मारा', मनीष सिसोदिया के आरोप पर एजेंसी ने दी सफाई

महिला टीचर से पीड़िता ने बताई अपनी तकलीफ
जिस टीचर से लड़की ने शिकायत की थी उसी टीचर ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी. पुलिस को इस मामले की जानकारी 11 जनवरी को दी गई थी. अधिकारी के मुताबिक, पहले मामले की काउंसलिंग की गई और छात्राओं की शिकायत के आधार पर छेड़खानी का केस दर्ज किया गया है. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- टुकड़ों में शव, 3 पिस्टल और 2 ग्रेनेड बरामद, दिल्ली से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों की क्या थी साजिश?

इसी मामले में शुक्रवार को 21 और केस दर्ज किए गए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोर्ट में पेश किए जाने के बाद आरोपी टीचर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा है कि पीड़िता छात्राओं ने नवंबर 2021 से अब तक हुई छेड़खानी के बारे में बताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kerala teacher arrested for molesting 26 girls in 2 years five cases registered
Short Title
52 साल के टीचर ने दो साल में 26 छात्राओं से की छेड़छाड़, पांच केस दर्ज होने के ब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

52 साल के टीचर ने 26 छात्राओं से की छेड़छाड़, पांच केस दर्ज होने के बाद हुआ गिरफ्तार