डीएनए हिंदी: केरल के तिरुवनंतपुरम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 16 साल की एक नाबालिग लड़की का बलात्कार हुआ था. जिस आदमी से इस लड़की से बार-बार रेप किया, लोगों ने उसी से लड़की की शादी करवा दी. 18 जनवरी को एक प्राइवेट कार्यक्रम में करवाई गई इस शादी का खुलासा होने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता, बलात्कार के आरोपी और शादी करवाने वाले शख्स को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.

बलात्कार करने का आरोपी 23 साल का अमीर है. वहीं, उस्ताद अनवर सादत को यह अवैध शादी करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की के स्कूल वालों को पता चला कि वह कई दिनों से स्कूल नहीं आई. उसके बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि उसकी तो शादी करवा दी गई है.

यह भी पढ़ें- सपा नेता ने खोई मां और पत्नी, रोते हुए बोले, ‘तमाशा होता रहा, मंत्री और अधिकारी फोटो खिंचवाते रहे’

दो साल से लगातार कर रहा था रेप
स्कूल वालों ने पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की. पॉक्सो ऐक्ट और चाइल्ड मैरिज प्रोहिबिशन ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अमीर ने साल 2021 में नाबालिग लड़की से कई बार रेप किया. चार महीने तक वह जेल में भी रहा लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई.

यह भी पढ़ें- अब एयरलाइंस को भारी पड़ेगा यात्रियों की सीट बदलना या फ्लाइट लेट करना, देना पड़ेगा इतना मुआवजा

पुलिस ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद भी वह लड़की के घर जाता था और उसका रेप करता था. आखिर में लड़की के घरवालों ने उसकी शादी करवाने का फैसला कर डाला. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अमीर स्थानीय माफिया के साथ काम करता है और कई अपराधों में लिप्त रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
kerala minor girl married to her rapist 3 arrested including father by police 
Short Title
Shocking: जिसने किया रेप उसी से करा दी नाबालिग लड़की की शादी, 3 आरोपी हुए गिरफ्त
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kerala Rape Case
Caption

Kerala Rape Case

Date updated
Date published
Home Title

Shocking: जिसने किया रेप उसी से करा दी नाबालिग लड़की की शादी, 3 आरोपी हुए गिरफ्तार