केरल के एक कॉलेज में रैगिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां तिरुवनंतपुरम में एक सरकारी कॉलेज के छात्र ने अपने सीनीयर पर रैगिंग का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उसके कपड़े उतरवाकर बेरहमी से उसकी पिटाई की गई. कार्यावत्तोम सरकारी कॉलेज में फर्स्ट ईयर के बायोटेक्नोलॉजी के छात्र ने बताया कि 11 फरवरी को परिसर में सात सीनियर छात्रों के एक ग्रुप ने उसकी पिटाई की, उसे प्रताड़ित किया इसके बाद वो लोग उसे धमकी देने लगे.
छात्र ने सुनाई आपबीती
पीड़ित ने जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया, 'यह घटना उस समय हुई जब मैं और मेरा दोस्त कैंपस से गुजर रहे थे, तभी सीनियर छात्रों के एक ग्रुप ने हमें रोक लिया और मुझे पीटना शुरू कर दिया. मेरा दोस्त किसी तरह वहां से भाग निकला और प्राधानाचार्य को इसकी जानकारी दी' पीड़ित छात्र ने बताया कि छात्रों ने उसे डंडे और बेल्ट से पीटा इसके बाद कमरे में ले जाकर उसकी शर्ट उतार दी गई और घुटने के बल बैठा दिया.
ये भी पढ़ें-केरल में फुटबॉल मैच से पहले मैदान में आतिशबाजी से बड़ा हादसा, 25 दर्शक झुलसे
पीड़ित छात्र ने बताया कि जब मैंने पीने के लिए पानी मांगा, तो उनमें से एक ने आधा गिलास पानी में थूका और मुझे दे दिया. इतना ही नहीं नहीं उन लोगों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उसने बताया कि आरोपी छात्रों ने उसे अपने दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए भी मजबूर किया.
पुलिस ने दर्ज किया केस
वहीं कझाकुट्टम थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 11 फरवरी को बीएनएस की धाराओं के तहत मामला में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना के एक-एक पहलुओं की गहराई से जांच करेगी इसके बाद कोई भी फैसला होगा. पुलिस ने इस मामले में कॉलेज की मदद ली, जिसके बाद प्रधानाचार्य ने सोमवार को इस संबंध में एक रिपोर्ट दी, जिसमें छात्र की शिकायत में उल्लेखित मुद्दे सही होने की पुष्टि की गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Crime News: शर्ट उतार कर घुटनों पर बैठाया, फिर जमकर की मारपीट, केरल में रैगिंग का दिल दहला देने वाला मामला