डीएनए हिंदी: केरल के मलप्पुरम जिले में बड़ा हादसा हुआ है. तनूर के पास नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई है. इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग लापता बताए जा रहे हैं. हादसे के वक्त नाम में 40 यात्री सवार थे. हादसे की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. यात्रियों को बचाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना स्थल से मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार नौका पर करीब 40 यात्री सवार थे. जिनमें से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में ज्यादातर बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि यह हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ. पुलिस ने यह भी बताया कि कई एम्बुलेंस, दमकल सेवा के कर्मियों और स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के साथ बचाव अभियान चल रहा है. उन्होंने बताया कि अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है और डूबी हुई नाव को तट तक लाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- क्या लिंगायत वोटर्स का साथ कांग्रेस को दिलाएगा सत्ता? समझिए BJP के लिए क्यों माना जा रहा झटका 

वहीं, केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रमान और पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास के साथ बचाव अभियान पर नजर रख रहे हैं. अब्दुर्रहमान ने कहा कि हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है और उनमें से ज्यादातर बच्चे हैं जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने आए थे. उन्होंने कहा, ‘‘और लोगों के नौका के नीचे फंसे होने की संभावना है और उन्हें बाहर निकाला जाना है. नौका किस वजह से पलटी इसका अभी पता नहीं चला है. पुलिस इसकी जांच करेगी.’

PM मोदी ने जताया दुख, 2 लाख मुआवजा देने का ऐलान
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. अनुग्रह राशि के तौर पर PMNRF से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान किए जाएंगे.' 

नदी में चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
 ‘हाउसबोट’ एक ऐसी विशेष नौका होती है जिसे घर जैसा रूप दिया गया हो. मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने एक बयान जारी कर हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया और मलप्पुरम के जिलाधिकारी को एक समन्वित आपात बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया. बयान में कहा गया है कि दमकल और पुलिस दल, राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जिले के तानुर और तिरुर इलाकों के स्थानीय लोग बचाव अभियान में शामिल हैं. 

इसमें कहा गया है कि मंत्री अब्दुर्रहमान और रियास बचाव अभियान में समन्वय करेंगे. पुलिस के अनुसार यह हादसा शाम लगभग सात बजे हुआ. पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को पानी से बाहर निकाला गया है, उन्हें नजदीकी निजी तथा सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kerala boat capsized river near tanur in Malappuram many dead rescue operation underway
Short Title
केरल के मलप्पुरम में बड़ा हादसा, 40 यात्रियों से भरी नाव पलटी, अब तक 15 की मौत
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

केरल के मलप्पुरम में बड़ा हादसा, 40 यात्रियों से भरी नाव पलटी, 15 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख