Keral News: केरल के कोल्लम शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ कार में जाते हुए देख लिया. इसके बाद पति मे गुस्से में आकर कार में आग लगा दी. इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त को गंभीर झपलस गया. साथ ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार शाम करीब 9 बजे की है. 44 साल की महिला, जो अपने दोस्त के साथ कार में जा रही थी. उसके पति ने पीछा किया. जब पति ने देखा कि कार में उसकी पत्नी के साथ कोई अन्य व्यक्ति है. तो उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की कार को रोक दिया. इसके बाद उसने गाड़ी पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी.
ये भी पढ़ें- अमृतसर के गोल्डन टेंपल में फायरिंग, सुखबीर सिंह बादल पर बरसाई गई गोलियां
पुलिस कर रही जांच
इस दौरान महिला, अनिला, आग की लपटों में घिर गई और अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई. महिला के साथ यात्रा कर रहे व्यक्ति को बुरी तरह से झुलसने के कारण इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आगे बताया कि पति, पद्मराजन, जो लगभग 50 साल के हैं. साथ ही हिरासत में लिया गया है. उनसे इस घटना के कारणों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पत्नी को किसी और के साथ देख पागल हुआ पति, गाड़ी को लगा दी आग, जानें क्या है पूरा मामला