AAP MLAs Meeting: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. अब पार्टी दिल्ली में 27 साल बाद वापसी कर रही है. बीजेपी को 48 तो आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिलीं. आज रविवार को अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में पूर्व सीएम आतिशी, आप नेता साहीराम पहलवान व संजीव झा समेत कई नेता शामिल हुए. मीटिंग के बाद आतिशी ने कहा, 'जनता ने AAP के 22 विधायकों पर भरोसा करके जिताया है. अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी सेवा करें, उनकी समस्याओं का समाधान करें. विपक्ष की भूमिका निभाना और भाजपा की जवाबदेही तय करवाना हमारी जिम्मेदारी है.
'हार पर विश्लेषण जारी'
बता दें, दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद भाजपा जल्द अपना सीएम चेहरा बताएगी. इससे पहले आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने विधानसभा भंग कर दी है. उधर, अरविंद केजरीवाल के घर AAP नेताओं ने मीटिंग की. इस मीटिंग के बाद मीडिया से बात करक हुए आतिशी ने कहा, 'अभी विश्लेषण चल रहा है कि आप क्यों हारी, लेकिन यह दिल्ली की जनता का जनादेश है, हम जनादेश का सम्मान करते हैं.'
आगे उन्होंने कहा, 'इतनी गुंडागर्दी के साथ यह चुनाव हुआ, ऐसा चुनाव दिल्ली के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा. जहां खुलेआम पैसा बांटा जा रहा है, खुलेआम शराब बांटी जा रही है, पुलिस बंटवा रही है और जो भी इसकी शिकायत कर रहा है उसे जेल में डाला जा रहा है... लेकिन हम दिल्ली की जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं और एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे...'
'मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे'
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद आप नेता सहीराम पहलवान ने कहा, 'हमने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की...उन्होंने हमें निर्देश दिया है कि भाजपा द्वारा लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा किया जाए, जैसे उन्होंने पिछले 10 वर्षों में पूरे किए हैं...'
यह भी पढ़ें - दिल्ली CM पर फैसला मोदी के US दौरे के बाद, इधर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुईं नूपुर शर्मा, उठी मुख्यमंत्री बनाने की मांग
किराड़ी विधानसभा क्षेत्र से आप के विजयी उम्मीदवार अनिल झा ने कहा, 'हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. कुछ भाजपा नेताओं ने कहा है कि वे 5-7 महीने में यमुना नदी को साफ करेंगे और फिर नदी में डुबकी लगाएंगे. हम भी उनका समर्थन करेंगे ताकि वे यमुना नदी में डुबकी लगा सकें...भाजपा केंद्र, हरियाणा, यूपी में सत्ता में है. इसलिए अब उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे 5-7 महीने में यमुना नदी को साफ करें...'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

AAP विधायकों के साथ केजरीवाल की मीटिंग, बताया मजबूत विपक्ष बनने का फॉर्मूला, पूर्व CM आतिशी समेत अन्य ने क्या ली सीख, जानें