डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में टारगेट किलिंग का एक नया मामला सामने आया है. यहां के अनंतनाग जिले के बोंदियालगाम में आतंकियों ने हमला किया है. रिपोर्ट के अनुसार एक निजी स्कूल में काम कर रहे दो बाहरी मजदूरों पर फायरिंग की गई है. इन दोनों को ही अस्पताल भेजा गया है. इसको लेकर कश्मीर जोन की पुलिस ने अहम जानकारी भी है.
आपको बता दें कि कश्मीरियों द्वारा आतंकियों के एजेंडे को नकारे जाने से हताश आतंकी संगठन गीदड़भभकी पर उतर आए हैं. द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने अब पुलिस अधिकारियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं व अल्पसंख्यकों की टारगेट किलिंग और स्कूलों, पुलों व सड़कों को धमाकियां दी हैं. आतंकी संगठनों का कहना है कि वे कश्मीर को अफगानिस्तान बना देंगी. आतंकी लगातार इस तरह के हमलों से लोगों में भय पैदा करने की कोशिशें कर रहे हैं जिसके चलते कश्मीर में अस्थिरता बढ़ने लगी है.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हुआ जानलेवा हमला, भारत ने कही ये बात
J&K | Terrorist fired upon two outside labourers (1 from Bihar & second from Nepal), who were working at a private school at Bondialgam in Anantnag district. Both of them are being shifted to hospital. Further details shall follow: Kashmir Zone police
— ANI (@ANI) November 3, 2022
गौरतलब है कि आतंकियों को धमकियों के चलते ही कश्मीर में खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर रखा है. ऐसा नहीं है कि पहली बार टारगेट किलिंग की घटना हुई है बल्कि ये आतंकी बाहरी लोगों से लेकर कश्मीरी पंडितों को निशाने पर ले रहे हैं. इसके चलते ही हाल ही में कश्मीर के दस कश्मीरी पंडितों ने अपना घर छोड़ दिया था. इसके अलावा ये आतंकी लगातार राज्य में कर्मचारियों पर हमला बोल रहे हैं.
जानलेवा हमले में घायल हुए इमरान खान, अस्पताल से भरी हुंकार- 'अल्लाह का शुक्र, दोबारा लड़ूंगा लड़ाई'
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यह भी संभावना है कि कभी-भी चुनाव आयोग इस संबंध में ऐलान कर सकता है. ऐसे में आतंकी यह बिल्कुल नहीं चाहते है कि कश्मीर में लोकतंत्र की जड़े मजबूत हैं. यही कारण है कि आतंकी लगातार टारगेट किलिंग के जरिए लोगों में भय पैदा कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कश्मीर में नहीं थम रही टारगेट किलिंग, आतंकियों ने दो लोगों पर की अंधाधुंध फायरिंग