डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कर्तव्यपथ और इंडिया गेट पर लगी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण किया है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि इस उद्धाटन के साथ ही देश में गुलामी के एक और प्रतीक का अंत हो गया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी इशारों में हमला बोल दिया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला है और उन्हें सुपर प्रचारक बता दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्यपथ और इंडिया गेट पर लगी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण किया है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि इस उद्धघाटन के साथ ही देश में गुलामी के एक और प्रतीक का अंत हो गया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी इशारों में हमला बोल दिया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला है और उन्हें सुपर प्रचारक बता दिया है.
नीतीश के बयान पर Prashant Kishor ने कसा तंज, 6 महीने बाद पूछेंगे ABCD और XYZ
जयराम रमेश ने बोला हमला
दरअसल, जयराम रमेश ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा, "1942 में आरएसएस भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध कर रहा था और ब्रिटिश शासन का समर्थन कर रहा था. आज 'सुपर प्रचारक' बता रहे हैं कि उन्होंने औपनिवेशिक शासन के प्रतीक को मिटा दिया. यह और कुछ नहीं बल्कि मुद्दों से विचलित करने का एक गिरा हुआ प्रयास है. इस व्यक्ति की हरकतों की कोई सीमा नहीं है."
The RSS actively opposed the 1942 Quit India Movement and supported British rule. Today, its ‘super pracharak’ pontificates on removing symbols of colonial rule. This is nothing but a pathetic attempt to divert, distort and demonise. There is no limit to this man's antics!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 8, 2022
आपको बता दें कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर पहले ही कांग्रेस के कई नेता बीजेपी और मोदी सरकार पर हमलावर रहे थे. इसके निर्माण को रोकने और प्रोजेक्ट को कैंसिल करने के लिए अदालती सहारा भी लिया गया था. हालांकि इस विरोध का इस प्रोजेक्ट पर कोई असर नहीं पड़ा.
कई कांग्रेसियों ने भी किया था समर्थन
गौरतलब है कि कांग्रेस एक तरफ मोदी सरकार के फैसले का मजाक बना रही है तो वहीं दूसरी ओर कई कांग्रेस नेता इस फैसले के साथ इस कदम की सराहना कर चुके हैं. वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह उस मार्ग का उपयुक्त नाम है जो कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर तक जाती है कि यह हर लोक सेवक के लिए एक प्रेरणा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कांग्रेस ने PM Modi को बताया सुपर प्रचारक, RSS पर भी बोला हमला