डीएनए हिंदी: कर्नाटक के बगलाकोट (Baglakot Murder Case) में एक 20 वर्षीय युवक ने अपने पिता के सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी. युवक अपने पिता से इतना ज्यादा खफा था कि हत्या करने से भी उसका मन नहीं पसीजा. उसने अपने पिता के शव के 32 टुकड़े करने के बाद उन्हें एक ओपन बोरवैल में ठिकाने लगा दिया. पुलिस के मुताबिक, हत्या का खुलासा होने पर युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे ज्युडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. इस हत्याकांड से एक बार फिर दिल्ली का श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shradha Walker Murder Case) चर्चा में आ गया है, जिसमें लिव-इन पार्टनर ने ही अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने के बाद उसकी बॉडी को 35 टुकड़े कर जंगल में ठिकाने लगा दिया था.
पढ़ें- इस रेलवे स्टेशन के हरे रंग से क्यों आहत हो रहे प्रो-हिंदू ग्रुप? अब किया जा रहा बदलाव
पिता के शराबी होने से था नाराज
पुलिस के मुताबिक, मृतक परशुराम के दो बेटे थे. आरोपी विठाला कुलाली उसका छोटा बेटा था, जो अपने पिता परशुराम के रोजाना बहुत ज्यादा शराब पीने और इसके बाद उसे गालियां देने की आदत के कारण नाराज था. परशुराम की पत्नी और बड़ा बेटा पहले ही उसकी इस आदत के कारण उसे छोड़कर जा चुके थे. 53 वर्षीय परशुराम ने 6 दिसंबर को भी बहुत ज्यादा शराब पीने के बाद बार-बार विठाला को गाली दी. इस पर वह अपना आपा खो बैठा और सिर में आयरन रॉड मारकर परशुराम की हत्या कर दी.
पढ़ें- India China Face Off: तवांग में हिंसक झड़प के बाद पहली बार सामने आया चीन का बयान, कहा - अब हालात...
हत्या करने के बाद डरकर किए टुकड़े
पुलिस की पूछताछ में विठाला ने बताया कि हत्या करने के बाद गुस्सा कम होने पर वह बेहद डर गया था. पुलिस की पकड़ में आने के डर से उसने परशुराम की बॉडी के 32 टुकड़े कर दिए. इसके बाद वह इन टुकड़ों को बगलकोट जिले के ही एक शहर मुडहोल (Mudhol) के बाहरी हिस्से में मंटूर बाईपास के करीब अपने खेतों पर ले गया. वहां उसने सभी टुकड़ों को खेत में बने ओपन बोरवैल के अंदर डालकर ठिकाने लगा दिया.
पढ़ें- सीमा पर लगातार भिड़ रहे भारत और चीन, फिर भी बढ़ता जा रहा है कारोबार, आखिर कैसा है ये रिश्ता
पुलिस ने अर्थमूवर से कराई बोरवैल की खुदाई
बगलाकोट पुलिस के मुताबिक, परशुराम के गायब होने की शिकायत पर जांच शुरू की गई. इस दौरान शक होने पर विठाला से पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली और टुकड़ों को बोरवैल में ठिकाने लगाने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने अर्थमूवर मंगाकर बोरवैल की खुदाई कराई. हालांकि पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया कि बोरवैल से शव के टुकड़े बरामद हुए हैं या नहीं.
पढ़ें- Himachal Pradesh में सीएम पद के बाद मंत्री बनने की लगी होड़, राहुल गांधी ने सभी विधायकों को बुलाया
शव के टुकड़े करने का ट्रेंड, कहीं अपराध से बचने का नया फॉर्मूला तो नहीं
दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के अलावा राष्ट्रीय राजधानी के ही पांडवनगर इलाके में भी पति की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े कर दिए गए थे. इन दोनों ही मामलों में शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगह पर फेंककर ठिकाने लगा दिया गया था. कानून के जानकारों को मानना है कि ऐसे मामलों में शव की पहचान बेहद मुश्किल होती है, जिसके चलते दोषी को सजा दिलाना मुश्किल हो जाता है.
अब कर्नाटक के बगलाकोट में भी ऐसा ही मामला सामने आ गया है. इससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या अपराधी हत्या के बाद शव के टुकड़े करने को सजा से बचने का फॉर्मूला तो नहीं बना रहे हैं. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पिता को पहले लोहे की रॉड से मारा, फिर भी नहीं पसीजा दिल तो कर दिए 32 टुकड़े