डीएनए हिंदी: कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में आज बंद का ऐलान किया गया है. कर्नाटक में फेडरेशन ऑफ द कर्नाटक स्टेट प्राइवेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ऐलान किया कि उसके वाहन सकड़ों पर नहीं उतरेंगे. वहीं दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के खिलाफ बंद का आह्वान किया है. इन दोनों राज्यों में क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
कर्नाटक राज्य निजी परिवहन संघों के महासंघ ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती ऑटो, टैक्सी, मैक्सी कैब, मालवाहक वाहन और कॉरपोरेट बसों समेत लाखों निजी वाहन सड़कों से नदारद रहेंगे. इस बंद की वजह से स्कूली छात्रों और काम पर जाने वाले व्यक्तियों सहित अन्य लोगों को यात्रा के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. महासंघ में कुल 32 निजी परिवहन संघ शामिल हैं और अधिकांश निजी परिवहन सेवाओं के रविवार रात 12 बजे से सोमवार मध्यरात्रि तक बंद रहेंगे.
क्या बोले राज्य परिवहन मंत्री
प्राइवेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पर राज्य के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि संघ का यह फैसला गलत है. एसोसिएशन मुआवजे के रूप में 1,000 करोड़ रुपये की मांग कर रहा है. कुछ मुद्दे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं. जिन चीजों को सरकार कोर्ट के फैसले से पहले हल नहीं कर सकती. मैंने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
#WATCH | Bengaluru: On 'Bengaluru Bandh' called by Private Transport Association against Karnataka government's Shakti Programme, State Transport Minister Ramalinga Reddy says, "The Union is demanding Rs 1,000 crores as compensation...Some issues are in the High Court and Supreme… pic.twitter.com/kpoR6c41le
— ANI (@ANI) September 11, 2023
आधिकारिक ने बताया कि निजी मैक्सी कैब कई स्कूली बच्चों के लिए परिवहन के साधनों में से एक हैं जिसे देखते हुए शहर में कुछ स्कूलों ने सोमवार को छुट्टी की घोषणा की है ताकि छात्रों को कोई असुविधा न हो. वहीं, एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को परिवहन का नया विकल्प तलाशना होगा. महासंघ ने मोटरसाइकिल टैक्सियों पर प्रतिबंध समेत अन्य मांगों को लेकर बंद का आह्वान किया है. महासंघ के अध्यक्ष एस नटराज शर्मा ने बताया कि ऑटो, टैक्सी, हवाईअड्डा टैक्सी, मैक्सी कैब, मालवाहक वाहन, स्कूल वाहन और कॉरपोरेट बसों सहित लगभग सात से 10 लाख वाहन कल सड़कों से नदारद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- G20 के बाद UNSC में होगी भारत की स्थायी एंट्री? तुर्किये ने किया समर्थन
TDP का विरोध प्रदर्शन
उधर, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में आज तेलुगु देशम पार्टी (TDP) द्वारा बुलाए गए राज्यव्यापी बंद के आह्वान को कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली और राज्य के कई हिस्सों में सुबह कारोबार सामान्य रहा. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) (कानून एवं व्यवस्था) शंख ब्रत बागची के अनुसार, राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण है और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बागची ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है, हालात के आधार पर स्थानीय अधिकारियों ने धारा 144 लागू कर दी है.’
विजयवाड़ा की एक स्थानीय अदालत ने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को करोड़ों रुपये के कथित भ्रष्टाचार घोटाले में रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तेलुगु देशम पार्टी ने अपने नेता की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया था. पूर्वी गोदावरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पी. जगदीश ने कहा कि जिले के राजामहेंद्रवरम और केंद्रीय कारागार के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जहां नायडू इस समय बंद हैं. पुलिस को राज्य में कुछ स्थानों पर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे टीडीपी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करते देखा गया.
आंध्र प्रदेश के सबसे बड़े शहर विशाखापत्तनम में सुबह के समय बंद का सामान्य जनजीवन पर कोई असर नहीं देखा गया. सरकारी और निजी वाहन आम दिनों की तरह चलते दिखे. आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) के सूत्रों के अनुसार, शहर के लिए और लंबे मार्गों सहित निगम की बसें सामान्य दिनों की तरह चल रही हैं और जिले में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सरकारी कॉलेज सहित सरकारी कार्यालय खुले रहे. आंध्र विश्वविद्यालय के सूत्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय और उसके संबद्ध कॉलेज में कामकाज हो रहा है. हालांकि, कुछ निजी स्कूल ने बंद को देखते हुए छुट्टी की घोषणा की है. (PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
कर्नाटक में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन तो आंध्र प्रदेश में TDP का बंद, जानें किस बात पर हो रहा प्रदर्शन