डीएनए हिंदी: कर्नाटक में उडुपी के सामाजिक कार्यकर्ता नित्यानंद वोलाकाडु ने सड़क बनाने को लेकर मंगलवार को शहर में इंद्राली पुल के गड्ढों की आरती करने के बाद सड़क पर उरुलु सेव का प्रदर्शन किया. 'उरुलु सेव' एक अनुष्ठान है जिसमें समाज के कल्याण के लिए मंदिर के चारों ओर जमीन पर लुढ़कना होता है. वे लंबे समय से हाईवे की इस सड़क को दुरुस्त करने की मांग करते रहे हैं क्योंकि इससे अनेकों लोगों के परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इस अवसर पर बोलते हुए वोलाकाडु ने कहा कि हालांकि तीन साल पहले उडुपी-मणिपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के लिए निविदा आवंटित की गई थी लेकिन यह खंड अभी भी दयनीय स्थिति में है. उन्होंने कहा है कि कोई भी यह मुद्दा नहीं उठा रहा है. इस सड़क का इस्तेमाल रोजाना हजारों लोग करते हैं.
#WATCH | Karnataka: A social worker named Nityananda Olakadu rolls on a stretch of a road as he protests in a unique manner against potholes on the roads in Udupi (14.09) pic.twitter.com/znCwZmPP1z
— ANI (@ANI) September 15, 2022
Congress का आरोप- RSS की शाखा की तरह काम कर रहा है NCPCR, जानिए क्या है मामला
उन्होंने यह तक दावा किया है कि इस रास्ते से मुख्यमंत्री भी गुजर चुके हैं. सड़क की मरम्मत के लिए या तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां पहुंचें और सड़क निर्माण की ओर अपने कदम बढ़ाएं. वोलाकाडु ने कहा कि उडुपी के लोगों के साथ गलत व्यवहार हो रहा है. इससड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.
PM Modi के बर्थडे पर हैदराबाद में बीजेपी मनाएगी 'मुक्ति दिवस', केसीआर और ओवैसी की बढ़ी टेंशन
आपको बता दें कि इस सड़क पर कई गायों और बछड़ों की एक ही वजह से मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि गाय और बछड़ों के नाम पर वोट मांगने वालों को सड़क की बदहाली की परवाह नहीं है. अपने प्रदर्शन के दौरान नित्यानंद ने एक नारियल तोड़कर और सड़क पर बने गड्ढों की आरती कर अपना विरोध शुरू किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आखिर क्यों इस शख्स ने की गड्ढों की पूजा और आरती? सड़क पर लेटकर किया विरोध प्रदर्शन