डीएनए हिंदी: कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब मंत्रालयों का बंटवारा भी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार को मिलाकर कुल 34 मंत्रियों के बीच में मंत्रालयों का बंटवारा किया गया है. पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर को गृह विभाग दिया गया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 7 अहम मंत्रालयों के साथ-साथ ऐसे सभी विभाग अपने पास रखे हैं जिनका अभी बंटवारा नहीं किया गया है.
सीएम सिद्धारमैया के पास वित्त विभाग, इंटेलिजेंस, सूचना विभाग, कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग और कैबिनेट अफेयर्स जैसे मंत्रालय हैं. डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार को सिंचाई विभाग और बेंगुलुरु सिटी डेवलपमेंट का मंत्रालय दिया गया है. एच के पाटिल को कानून और संसदयी कार्य मंत्रालय के साथ-साथ पर्यटन विभाग दिया गया है.
यह भी पढ़ें- 2024 से पहले विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन, पटना में 12 जून को BJP को मात देने पर बनेगी रणनीति
#KarnatakaCabinet portfolio allocation | CM Siddaramaiah keeps Finance, Deputy CM DK Shivakumar gets Major & Medium Irrigation and Bengaluru City Development, HK Patil gets Law & Parliamentary Affairs, Legislation, Tourism and Dinesh Gundu Rao gets Health & Family Welfare,… pic.twitter.com/LZT1QWMeXV
— ANI (@ANI) May 29, 2023
अहम विभाग और उनके मंत्रियों के नाम
- ऊर्जा मंत्री- के जे जॉर्ज
- स्वास्थ्य मंत्री- दिनेश गुंडू राव
- परिवहन मंत्री- रामालिंगा रेड्डी
- खाद्य एवं रसद मंत्री- के एच मुनियप्पा
- ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री- प्रियांक खड़गे
- जन कार्य विभाग- सतीश जारकिहोली
- समाज कल्याण मंत्री- एच सी महादेवप्पा
यह भी पढ़ें- नए संसद भवन में दिखा 'अखंड भारत' का नक्शा, पाकिस्तान का भी जिक्र, BJP बोली- संकल्प स्पष्ट
बता दें कि कर्नाटक में मंत्रिमंडल के बंटवारे में सोशल इंजीनियरिंग का बहुत ध्यान रखा गया है. राज्य में समुदायों की शक्ति के आधार पर वोक्कालिगा से 4, लिंगायत से पांच, अनुसूचित जाति से 3, अनुसूचित जनजाति से एक और मुस्लिम समुदाय से दो मंत्री बनाए गए हैं. इसके अलावा, नामधारी रेड्डी, ब्राह्मण, मराठा, राजू, कुरुबा, इडिगा, जैन और मोगावीरा बीसी को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कर्नाटक सरकार में हुआ पोर्टफोलियो का बंटवारा, जानिए किस मंत्री को कौनसा मंत्रालय मिला