डीएनए हिंदी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election Result 2023) में कांग्रेस ने बंपर जीत हासिल की है. अब तक के नतीजों और रूझानों में कांग्रेस को 136 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. इस बीच कांग्रेस को जीत की बधाइयां मिलना शुरू हो गई हैं. विपक्ष के कई नेताओं ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस की सराहना की और कहा कि यह परिणाम दिखाता है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक और झूठे प्रचार वाली राजनीति का अंत शुरू हो गया है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर कांग्रेस को जीत की बधाई दी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई. लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी शुभकामनाएं.' इसके बाद पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया, 'मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया. मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं. हम आने वाले समय में और भी अधिक जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे.'
I thank all those who have supported us in the Karnataka elections. I appreciate the hardwork of BJP Karyakartas. We shall serve Karnataka with even more vigour in the times to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2023
'पीएम मोदी अजेय नहीं'
विपक्षी दलों ने कहा कि कर्नाटक का परिणाम दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजेय नहीं हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक और झूठे प्रचार वाली राजनीति का अंत शुरू हो गया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है. ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश है.’
ये भी पढ़ें- Karnataka 'नहीं भूला जेल का वो दिन, जब BJP की तरफ से मिला था ऑफर', पढ़ें कांग्रेस के 'चाणक्य' की पूरी कहानी
2024 में भाजपा मुक्त होगा देश
JDU अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने ट्वीट कर दावा किया, ‘कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सभी हथकंडे आज़माए, धार्मिक उन्माद चरम सीमा पर पहुंचाकर चुनाव प्रचार किया और आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने तो पद की गरिमा के विरुद्ध जाकर प्रचार किया लेकिन वहां की भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के सामने सब फेल हुआ और कर्नाटक भाजपा मुक्त हुआ.’ उन्होंने कहा कि इसके पूर्व-हिमाचल प्रदेश भाजपा मुक्त हुआ, दिल्ली नगर निगम भाजपा मुक्त हुआ इसी साल मध्यप्रदेश भी भाजपा मुक्त होगा और 2024 लोकसभा चुनाव में देश भाजपामुक्त होगा. बस इंतजार कीजिए.’
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद विनय विश्वम ने कहा, ‘मोदी अजेय नहीं हैं. अगर धर्मनिरपेक्ष ताकतें एकजुट होती हैं तो 2024 में भाजपा राज का अंत हो जाएगा.’ तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया कि कर्नाटक का धन्यवाद. बजरंग बली जी के मुद्दे के ऊपर एलपीजी को चुनने के लिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Karnataka Result: PM मोदी ने कांग्रेस को दी जीत की बधाई, BJP कार्यकर्ताओं को दिया ये संदेश