कर्नाटक के उमरानी गांव से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर उसके शव के टुकड़ों के खेत में फेंक दिया. मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में महिला ने हत्या की बात कबूली है और खुलासा भी किया है.
क्या है पूरा मामला
महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका पति हर रोज पैसे मांगता था और न देने पर पिटाई करता था. महिला ने बताया कि उसका पति उसे दूसरे मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था. महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि वो इस प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी इसलिए उसकी हत्या कर दी और हत्या करने के बाद महिला ने उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.
ये भी पढ़ें-मां बनने वाली हैं सीमा हैदर, उनका बच्चा किस देश का होगा नागरिक, जानें नियम
महिला ने बताया सच
पुलिस ने बताया कि मामला बेलगावी जिले के चिक्कोडी तालुक के उमरानी गांव का है. पुलिस के अनुसार, यह हत्या उस समय हुई जब पति ने अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला. महिला की पहचान सावित्री नाम से हुई है. पत्नी का कहना है कि पति उसे शारीरिक और मानसिक यातनाएं देता था साथ ही दूसरे मर्दों के साथ सोने के लिए मजबूर करता था.
सावित्री ने हत्या के बाद अपने पति के शव को दो टुकड़ों में काट दिया और उन तुकड़ों को पास के खेत में फेंक दिया. इसके बाद उसने घर के अंदर खून के धब्बों को साफ किया, मृतक के कपड़े जलाए और राख को कूड़े में फेंक दिया. उसने अपने पति का मोबाइल फोन भी बंद कर दिया और किसी को भी इस घटना के बारे में न बताने के लिए अपनी बेटी को भी डराया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Crime News: 'दूसरों के साथ संबंध बनाने को करता था मजबूर', पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, खेत में फेंके शव के टुकड़े