डीएनए हिंदी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे. विपक्षी दलों के भी कई नेताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
राहुल गांधी ने सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण के बाद लोगों को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि हमने नफरत को मिटाया है और मोहब्बत जीती है. उन्होंने कांग्रेस की जीत को लेकर कहा कि हम इसलिए जीते क्योंकि हमने गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की बात की. हमारे पास सच्चाई और गरीब लोग थे.
यह भी पढ़ें- Siddaramaiah: किसानों का वकील और चुनावी योद्धा, करीब से जानें कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के बारे में
राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास पैसा, पुलिस और सब कुछ थी लेकिन कर्नाटक की जनता ने इनकी शक्तियों का साथ नहीं दिया. चुनाव में बीजेपी की सभी शक्तियां हार गईं. चुनावी वादों को लेकर राहुल ने कहा कि हमने आपसे पांच वादे किए थे. मैंने कहा था कि हम झूठे वादे नहीं करते. जो कहेंगे, वो करेंगे. एक-दो घंटे में कर्नाटक सरकार की पहली बैठक होगी. उस मीटिंग में हमारे 5 वादे कानून बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें- ड्रोन बना आतंकवाद और ड्रग्स तस्करी का अहम जरिया, समझिए सीमा पार से कैसे हो रहा है इस्तेमाल
सिद्धारमैया ने कही यह बात
राहुल गांधी के बाद कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी कहा कि कांग्रेस अपना वादा पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि जनता को जो पांच गारंटी दी थी. वह आज से लागू हो जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने कहा था कि वह 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे, हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता, बेरोजगार स्नातकों को हर महीने 3,000 रुपए, बीपीएल के परिवार के हर सदस्य को 10 किलो मुफ्त चावल और सार्वजनिक परिवहन बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
'2 घंटे में पहली मीटिंग है, पूरे हो जाएंगे 5 वादे,' कर्नाटक की जनता के सामने राहुल गांधी का ऐलान