कर्नाटक के मैसुरु में एक बेहद ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक पति अपनी पत्नि की हत्या के आरोप में जेल की कैद में बंद है.  वहीं मामले के चार साल बाद वो महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक होटल में खाना खाते हुए देखी गई है. दरअसल चार साल पहले जेल में बंद शख्स के ऊपर उसके पत्नि के परिजनों ने पत्नी की हत्या का मामला दर्ज करवाया था. मामले दर्ज होने के बाद पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया था, और उसे जेल में बंद कर दिया गया था. साथ ही कर्ट में हत्या का मामला भी चल रहा है.

कैसे हुआ खुलासा?
जेल में बंद पति का एक मित्र सफर के क्रम में उसने उस महिला को देखा, महिला के साथ उसका पुरुष मित्र भी उसके साथ था, जिसकी हत्या को लेकर उसके साथ के ऊपर इल्जाम लगे थे, और जेल में बंद कर दिया गया था. उसने फौरान ही फोन निकालकर फोटो खिंची और वीडिया भी रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद वो महिला का फोटो और वीडियो सभी से शेयर करने लगा. सभी इसे देख कर अवाक रह गए. आखिर माजरा भी ऐसा ही था. जिस शख्स का पति जेल के भीतर कैद है, वो भी पत्नी की हत्या में और महिला बाहर अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रही है.

महिला ने दी अहम जानकारी
दरअसल महिला जिसका नाम कुरुबरा मल्लिगे है. उसे मृत बताया जा रहा था. फिर वो आकस्मिक ही चार साल बाद जागृत हो उठी. मल्लिगे की ओर से इस मामले को लेकर अहम जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि सुरेश उसके हसबैंड हैं. दोनों 18 साल संग रहे थे. इस शादी से उन्हें दो बच्चे भी हुए. इस समय वो अपने नए पति गणेश के संग कोडागु के इलाके में रह रही है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
karnataka bengaluru man jailed for wife murder she found alive roaming with boyfriend crime news
Short Title
Crime News: जिस पत्नी की हत्या में पति जेल में बंद, वो 4 साल बाद बॉयफ्रेंड संग ह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर (एआई)
Caption

सांकेतिक तस्वीर (AI) 

Date updated
Date published
Home Title

Crime News: जिस पत्नी की हत्या में पति जेल में बंद, वो 4 साल बाद बॉयफ्रेंड संग होटल में दिखी, हुआ बड़ा खुलासा

Word Count
315
Author Type
Author