डीएनए हिंदी: कश्मीर घाटी में अब हालात बेहद तेजी से सामान्य हो रहे हैं. कभी जहां आतंकियों की दहशत होती थी वहां अब देशभक्त लोगों का जमघट देखा जा सकता है. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित लाल चौक जहां कभी तिरंगा फहराने पर विवाद का डर होता था, वहां अब माहौल बिलकुल बदला नजर आता है. सोमवार को बीजेपी ने लाल चौक से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. बीजेपी द्वारा यह यात्रा साल  1999 के करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए रवाना की गई. लाल चौक को कभी अलगाववादियों का गढ़ माना जाता था.

लाल चौक से शुरू हुई यह तिरंगा यात्रा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के द्रास क्षेत्र में करगिल युद्ध स्मारक तक जाएगी. इस मोटरसाइकिल रैली को बीजेपी के सीनियर नेता तरुण चुग और बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने हरी झंडी दिखाई. श्रीनगर शहर का यह हिस्सा कभी अलगाववादियों का गढ़ हुआ करता था. 2008 और 2010 के दौरान अलगाववादी स्वतंत्रता की मांग को लेकर लाल चौक तक लोगों के मार्च का आह्वान करते थे. सोमवार को यहां भाजपा नेताओं ने 'आजाद हिंदुस्तान जिंदाबाद', 'अखंड भारत जिंदाबाद' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. इस दौरान तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के गीत गाए गए.

पढ़ें- Kargil Vijay Diwas: 1999 में कारगिल में क्या हुआ था, 6 पॉइंट्स में जानिए सारी कहानी

 इससे पहले भी कई राजनीतिक दलों ने लाल चौक पर तिरंगा फहराने सहित कार्यक्रम आयोजित किए हैं लेकिन यह पहली बार है जब किसी राजनीतिक दल द्वारा करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस तरह की रैली का आयोजन किया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लगभग 100 मोटरसाइकिल इस रैली का हिस्सा थीं, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से BJYM सदस्यों ने भाग लिया. रैली का समापन आज विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को कारगिल युद्ध स्मरक पर होगा.

पढ़ें- करगिल विजय दिवस: भारत ने कैसे पाकिस्तानी सेना को चटाई थी धूल? तस्वीरों में देखें

लाल चौक पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में भाजपा के नेता तरुण चुग ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला और मुफ्ती के जुड़वा परिवारों ने पिछले 70 साल से जम्मू-कश्मीर पर शासन किया, "लेकिन इसे आतंकवाद की राजधानी बना दिया था जबकि प्रधानमंत्री ने इसे पर्यटन राजधानी बनाया और इसे प्रगति के पथ पर ले गए." उन्होंने कहा, "महबूबा मुफ्ती यहां से कुछ गज की दूरी पर रहती हैं. वह कहती थीं कि अगर आप (अनुच्छेद) 370 हटाते हैं तो तिरंगा फहराने के लिए हाथ नहीं मिलेंगे. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि लाल चौक आएं और कश्मीर के निवासियों को तिरंगा पकड़े हुए देखें. हर व्यक्ति के दिल में एक तिरंगा होता है."

 

Video: कहानी कारगिल के नायक योगेंद्र सिंह की, जिसने मां के आशीर्वाद से दी मौत को मात

अब्दुल्ला और मुफ्ती पर निशाना साधते हुए चुग ने कहा कि वह दावा करते थे कि अनुच्छेद 370 को समाप्त नहीं किया जा सकता, लेकिन नरेंद्र मोदी ने इसे संभव बनाया. भाजपा नेता ने कहा, "तीन परिवारों - अब्दुल्ला और उनके बच्चे, मुफ्ती और उनके बच्चे और नेहरू और उनके बच्चों ने जम्मू-कश्मीर को लूट लिया. वह अभी भी गुप्कर गठबंधन बनाकर इसे और अधिक लूटना चाहते हैं, लेकिन, जम्मू-कश्मीर के लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं करते हैं. आज की मोटरसाइकिल रैली में देश के युवा मोदी के सपनों के भारत को एक शक्तिशाली भारत बनाने के लिए मार्च कर रहे हैं."

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kargil Vijay Diwas Tiranga Yatra Motorcycle rally at Lal Chowk Kashmir
Short Title
Kargil Vijay Diwas: कश्मीर के लाल चौक पर लहराए तिरंगे, पहली मोटरसाइकिल रैली रैली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lal Chowk Kashmir
Caption

Lal Chowk Kashmir

Date updated
Date published
Home Title

Kargil Vijay Diwas: कश्मीर के लाल चौक पर लहराए तिरंगे, करगिल के लिए रवाना हुई मोटरसाइकिल रैली