डीएनए हिंदी: राजस्थान के करौली जिले में शनिवार बड़ा हादसा हो गया. मध्य प्रदेश के शिवपुरी से कैला देवी के दर्शन करने जा रहे 17 श्रद्धालु चंबल नदी में डूब गए. ये सभी लोग श्योपुर और राजस्थान सीमा पर ह्यूमन चैन बनाकर चंबल नदी को पार कर रहे थे, तभी एक श्रद्धालु का पैर फिसल गया और सभी नदी में डूब गए. 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि दो श्रद्धालुओं के शव मिले हैं.
पुलिस अधीक्षक नारायण लाल टोगस ने बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के दो परिवारों के 17 लोग शनिवार सुबह करौली के कैलादेवी के दर्शन के लिये चंबल नदी को पार कर थे. उन्होंने बताया कि पानी के बहाव के कारण गहराई में जाने से सात लोग डूब गए. वहीं, 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि चंबल नदी में डूबे 7 लोगो में से 2 के शव बरामद कर लिए गये हैं. जबकि पांच लोगों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, 6 साथी भी हिरासत में, पंजाब में कल तक के लिए इंटरनेट बंद
कैलादेवी मेले देखने जा रहे थे श्रद्धालु
उन्होंने बताया कि नदी में मिले शवों की शिनाख्त देवकीनंदन और कल्लो के रूप में की गई है. करौली के जिलाधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश से 17 लोग कैलादेवी मेले में भाग लेने के लिए आ रहे थे और चंबल नदी पार करते समय बहाव की वजह से वो लोग उसमें बह गए. उसमें से 10 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है.’ उन्होंने बताया कि दो शवों को नदी से निकाल लिया गया है. जबकि अन्य पांच लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है.
5 लोगों की तलाश
मंडायल थाने के पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश ने बताया कि लापता पांच लोगों की तलाश के अभियान में गोताखोरों के दल के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण और अन्य लोगों की मदद ली जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ह्यूमन चैन बनाकर नदी को पार कर रहे थे श्रद्धालु, अचानक एक का पैर फिसला डूब गए 17 लोग, 2 की मौत