डीएनए हिंदी: सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो रहा है. इस पवित्र महीने में बड़ी संख्या में कावड़िये हरिद्वार से गंगा जल लेने के लिए आएंगे, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है. एक पखवाड़े तक चलने वाली कांवड़ यात्रा के तहत कांवड़िये सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करके हरिद्वार से गंगा जल लेकर जाते हैं और अपने-अपने इलाकों के शिवालयों में त्रयोदशी के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.

कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार 2 साल बाद कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) हो रही है. इस बार चार करोड़ से अधिक कांवड़ियों के आने का अनुमान है जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है.

पढ़ें- Kanwar Yatra: कांवड़िए भूल से भी अपने साथ न ले जाएं ये सामान, पुलिस करेगी कार्रवाई

गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) वी. मुरुगेशन ने कहा कि मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 32 जोन और 120 सेक्टर में बांटकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक हजार पुलिस कर्मियों, केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की पांच कंपनियां, बम व स्वान दस्तों सहित आतंकवाद निरोधक दस्ता और जल पुलिस को भी तैनात किया जा रहा है.

पढ़ें- Sawan Kanwar Yatra 2022: इस तरह हुई थी कांवड़ यात्रा की शुरुआत, जानिए खास बातें

उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की सुविधा के लिए पंजीकरण की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि कांवड़िये हरिद्वार आने से पहले पोर्टल पर पंजीकरण करवायें, हालांकि पंजीकरण अनिवार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों से कांवड़ियों से साथ विनम्र और संयमित व्यवहार करने की हिदायत दी है. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग में मांस एवं मदिरा की दुकानों पर रोक रहेगी.

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Kanwar Yatra begins tight security arrangements in Uttrakhand Uttar pradesh
Short Title
Kanwar Yatra: आज से कांवड़ यात्रा शुरू, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kanwar Yatra 2022, Sawan Kanwar Yatra 2022, Haridwar kanwar yatra, baba dham kanwar yatra, Story of kanwar yatra, Sawan, Kanwar Yatra, कांवड़ यात्रा 2022, कांवड़ यात्रा की कहानी
Caption

कांवड़ यात्रा 

Date updated
Date published
Home Title

Kanwar Yatra: आज से कांवड़ यात्रा शुरू, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम