कानपुर (Kanpur) में एक महिला ने पति की हत्या के लिए खौफनाक साजिश रची, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से उसके शातिरपने की हवा निकल गई. महिला का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था और प्रेम संबंध के बीच में पति उसे रोड़ा नजर आने लगा था. अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए लवर के साथ मिलकर खतरनाक प्लान बनाया. पहले दोनों ने मिलकर गला रेतकर हत्या की और फिर उसकी जेब में शक्तिवर्धक दवाओं के 8 कैप्सूल डाल दिए. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों का प्लान था कि इस हत्या को शक्तिवर्धक दवाओं के ओवरडोज की वजह से हुई मौत की शक्ल दी जा सके.
पुलिस के सामने काम नहीं आई चालाकी
कानपुर पुलिस ने बताया कि मामला शहर के बिठूर इलाके का है. पुलिस ने बताया कि आबिद अली नाम के शख्स की मौत की सूचना पत्नी शबाना ने दी थी. पत्नी का कहना था कि शक्तिवर्धक दवाओं के ओवरडोज की वजह से उसके पति की मौत हो गई है. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के बाद दफना दिया गया था. हालांकि, रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मौत दवाओं की वजह से नहीं बल्कि गला दबाने की वजह से हुई है.
यह भी पढ़ें: रिटायर सैनिक ने पत्नी की हत्या कर किए शव के कई टुकड़े, प्रेशर कुकर में उबाल सबूत मिटाने की भी कोशिश
आरोपी के भाई ने ही जताई थी हत्या की आशंका
पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी शबाना के भाई ने पुलिस की पूछताछ में आशंका जताई थी कि उसके जीजा की किसी ने हत्या की है. पुलिस ने सख्ती से जब शबाना से पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि अपने लवर के साथ मिलकर उसने हत्या को अंजाम दिया था. कॉल डिटेल में रेहान नाम के शख्स का खुलासा हुआ जिससे घंटों आरोपी पत्नी वीडियो चैट करती थी. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पड़ताल चल रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election: AAP-BJP या कांग्रेस, यमुना पार में चलेगा किसका सिक्का? जानें 20 सीटों का सियासी गणित
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पति का बेरहमी से कत्ल कर जेब में रखे शक्तिवर्धक कैप्सूल, पुलिस ने ऐसे निकाली शातिरपने की हवा