डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने कानपुर में हिंसा (Kanpur Violence) और पथराव की घटना के एक दिन बाद शनिवार को 500 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए. हिंसा की घटनाओं में 40 लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को हिरासत मे ंलिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हयात जफर का नाम हिंसा भड़काने में सामने आया था. सीएए-एनआरसी के खिलाफ उग्र हुए विरोध प्रदर्शन में भी इस आरोपी का नाम सामने आया था. पुलिस अब हयात जफर से पूछताछ कर रही है.
शहर के हिंसा प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और शांति का माहौल है. घटना के संबंध में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण है और हम चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं.
पुलिस ने शनिवार को कहा कि इन झड़पों में पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 40 लोग घायल हो गए. जिन लोगों ने कथित तौर पर व्यापारियों को दुकानें बंद करने के लिए मजबूर किया, वे पुलिस कर्मियों से भी भिड़ गए.
Kanpur Violence: बीच बाजार में हुआ था जमकर बवाल, देखिए हिंसा का नया वीडियो
उपद्रवियों की संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग किया. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने चेतावनी दी है कि हिंसा में शामिल लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और उनकी संपत्तियों को जब्त या ध्वस्त कर दिया जाएगा.
कानपुर हिंसा पर सख्त प्रशासन, 36 गिरफ्तार, 3 FIR, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात! देखें तस्वीरें
क्यों भड़की थी कानपुर में हिंसा?
उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के फौरन बाद परेड, नई सड़क और यतीमखाना समेत कई इलाकों में हिंसा भड़क गई थी. नमाज के बाद दो समुदायों के सदस्य आमने-सामने आ गए और उन्होंने एक-दूसरे पर ईंटों से पथराव किया. इस हिंसा पर CM योगी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सरकार ने कहा है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की धरपकड़ और छापेमारी की कार्रवाई जारी है. (भाषा इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कानपुर हिंसा में 3 FIR, 500 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस हिरासत में मास्टरमाइंड हयात जफर