डीएनए हिंदी: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने के प्रयास के दौरान दो समुदायों के लोगों के द्वारा एक-दूसरे पर पथराव और बम फेंके जाने के बाद कुछ हिस्से में हिंसा भड़क गई. पुलिस ने बताया कि कानपुर के परेड, नई सड़क और यतीमखाना इलाके में हिंसा हुई है.

यूपी पुलिस में ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सरकार ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है. अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया. गुंडों की पहचान की जा रही है, अब तक 18 गिरफ्तार हमारे पास वीडियो फुटेज है, हम कार्रवाई करेंगे. साजिशकर्ताओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्ति को या तो जब्त कर लिया जाएगा या ध्वस्त कर दिया जाएगा.

पढ़ें- फ्लाइट में लोगों की हरकत देख जज को आया गुस्सा, कोर्ट ने बना डाला ये सख्त कानून

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा हाल ही में टीवी पर चर्चा के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में जब एक समूह के लोगों ने जबरन दुकानें बंद कराने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों ने ना सिर्फ एक-दूसरे पर बम फेंके, बल्कि गोलियां भी चलाईं.

पढ़ें- अमित शाह से मिलेंगे सिद्धू मूसेवाला के पिता, CBI जांच की कर सकते हैं मांग

जबरन दुकानें बंद कराने का प्रयास कर रहे लोगों की पुलिस के साथ भी झड़प हुई. पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा. मौलाना मोहम्मद अली (एमएमए) जौहर फैंस एसोसिएशन के प्रमुख हयात जफर हाशमी सहित कुछ स्थानीय नेताओं ने शुक्रवार को टिप्पणियों के खिलाफ दुकानों को बंद कराने का आह्वान किया था.

पढ़ें- Sidhu Moosewala Case में 'कॉल' से खुला राज, लॉरेंस का भतीजा बोला, 'बदला लिया...'  

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जुलूस भी निकाला और उस दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोगों से भिड़ गए, जिसके कारण संघर्ष हुआ. उन्होंने बताया कि जल्द ही सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और राहगीरों सहित करीब आधा दर्जन लोग हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

कानपुर की जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने बताया, "एक समुदाय के लोग प्रदर्शन करने सड़क पर उतर आए और हिंसा में शामिल हुए. कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है." उन्होंने बताया, "प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है."

पढ़ें-  मूसेवाला की हत्या के बाद पड़ोसी देश भागे शूटर्स! दिल्ली पुलिस ने नेपाल में डाला डेरा

मौके पर पहुंचे कानपुर के पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने पत्रकारों से कहा, "अचानक करीब 50-100 लोग आ गए और नारेबाजी करने लगे, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया. फिर पथराव होने लगा. पुलिस ने बहुत हद तक हालात पर काबू पाया." उन्होंने कहा, "फिलहाल करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इलाके में गश्त लगा रही है."

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Kanpur Violence Clashes between Hindu Muslims after Friday Namaz
Short Title
Kanpur Violence: कानपुर में बवाल! नमाज के बाद जमकर हुई पत्थरबाजी
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कानपुर में बवाल
Caption

कानपुर में बवाल

Date updated
Date published
Home Title

Kanpur Violence: अब तक 18 गिरफ्तार, योगी सरकार सख्त, दिए यह आदेश