कानपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दरअसल, यहां के एक नामी कोचिंग सेंटर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा के साथ ब्लैकमेल कर सात महीने तक दुष्कर्म किया गया. दुष्कर्म का आरोप कोचिंग सेंटर के दो शिक्षकों पर लगा है. पीड़ित छात्रा ने हिम्मत करके एक साल बाद आरोपी कोचिंग शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित छात्रा फतेहपुर की रहने वाली है. वह 2022 में कानपुर के काकादेव की एक कोचिंग में नीट की तैयारी के लिए शहर गई थी. उसकी कोचिंग में साहिल सिद्दीकी बायोलॉजी और विकास पोरवाल केमिस्ट्री पढ़ाते थे. साहिल ने जनवरी 2023 में छात्रा को इंदिरा नगर में न्यू ईयर पार्टी के नाम पर बुलाया. छात्रा भेजी गई लोकेशन पर पहुंची. छात्रा को जब बुलाया गया था तो बोला गया था कि वहां और भी स्टूडेंट्स होंगे, लेकिन जब छात्रा वहां पहुंची तो उसके अलावा और कोई स्टूडेंट नहीं था. इस पर उसने शिक्षकों से पूछा कि यहां और कोई क्यों नहीं है. तब साहिल समझा बुझाकर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया. बेहोशी की हालत में लड़की के साथ साहिल ने रेप किया. बाद में उसने छात्रा को उसके फोटो वायरल करने के नाम पर कई बार अपना शिकार बनाया. होली के दिन साहिल के फ्लैट में साथी शिक्षक विकास पोरवाल भी नशे की हालत में रेप किया. बीते साल लड़की नाबालिग थी. तब वह 17 साल की थी.
यह भी पढ़ें - गुजरात में भयानक सड़क हादसा, एक साथ टकराए तीन वाहन, 38 घायल, कुछ की हालत बेहद गंभीर
दोनों आरोपी गिरफ्तार
छात्रा ने इस साल हिम्मत करके दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों ने छात्रा को बहुत प्रताड़ित किया था. लड़की जब नीट की परीक्षा पास नहीं कर पाई तो उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. फिर दोनों शिक्षकों के शोषण से परेशान होकर भी उसने मरने की कोशिश की थी. आरोपी साहिल छात्रा को धमकी देता था कि अगर उसने घटना की जानकारी अपने परिवार को दी तो जान से मार देगा.
कल्याणपुर के एसीपी अभिषेक पांडेय ने कहा कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. छात्रा का मेडिकल और बयान भी कराए जा रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ कानूनसम्मत कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता दोनों आरोपियों से बहुत मुश्किल से आजाद होकर अपने घर जा पाई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kanpur: सात महीने तक छात्रा के साथ दुष्कर्म, एक साल बाद कोचिंग शिक्षकों के खिलाफ दर्ज कराई FIR