कानपुर के हैलेट हॉस्पिटल अब 2 महीने का नवजात शिशु एकदम स्वस्थ्य है. पिछले दो महीने से लगातार उसका इलाज कानपुर के हैलेट हॉस्पिटल में चल रहा था. अब डॉक्टरों ने उसकी सेहत के बारे में जानकारी दी है. बताते दें कि इस नवजात को उसकी मां ने जन्म लेते ही 50 फीट ऊंचे पुल से नीचे फेंक दिया था. लेकिन ऊपर वाले को ये मंजूर नहीं था. बच्चा नीचे गिरने की बजाय झाड़ियों में अटक गया और उसकी सांसे चलती रही.
हमीरपुर कस्बा खेड़ा का मामला
जब पुलिस को ये बच्चा मिला तो इसके शरीर पर 50 से भी अधिक घाव थे. घटना हमीरपुर कस्बा खेड़ा की है. यहां पर कस्बा खेड़ा के पुल से 29 अगस्त को किसी ने नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर फेंक दिया था. जब पेड़ पर फंसे इस बच्चे की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चे को रेस्क्यू किया और अस्पताल ले गए.
यह भी पढ़ें - दिल्ली प्रदूषण के विरोध में वीरेंद्र सचदेवा ने लगाई यमुना में डुबकी, अब हो गई खुजली और सांस लेने में दिक्कत
बाल कल्याण समिति को किया सुपुर्द
हैलट के डॉक्टरों ने टीम के साथ मिलकर बच्चे के जख्मों को ठीक किया. धीरे-धीरे उसकी हालत में सुधार होने पर उसे एनआईसीयू से बाहर निकाला और वार्ड में भर्ती किया. पूरी तरह ठीक होने के बाद शुक्रवार को हॉस्पिटल प्रशासन ने बच्चे को हमीरपुर बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP News
UP News: ऊपर वाले ने मौत नहीं जिंदगी लिखी थी, जन्म लेते ही कलयुगी मां ने 50 फीट की ऊंचाई से फेंका, जानें पूरा मामला