डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के बांसमंडी इलाके में एक बहुमंजिला कॉमर्शियल टावर में भीषण आग लग गई है. देखते-देखते यह आग आसपास के इलाकों में फैली और 600 दुकानें जलकर राख हो गईं. पूरे इलाके में आग की तेज लपटें नजर आ रही हैं.
पुलिस और प्रशासन के मुताबिक आग गुरुवार देर रात लगी है. आग अफाक रसूल टावर से शुरू हुई और तेजी से मकसूद, हमराज कॉम्प्लेक्स और नफीस टावर में भी फैल गई, जिससे इन चारों टावर में स्थित लगभग 600 दुकानें चपेट में आ गईं.
100 करोड़ से ज्यादा रुपये का नुकसान
प्रशासन का कहना है कि इस घटना में नकदी और सामान समेत करीब 100 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि तेज धूल भरी आंधी के बाद शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी.
इसे भी पढ़ें- Delhi Rain: नहीं पहुंचे पायलट, 3 घंटे खड़ी रही फ्लाइट, परेशान पैसेंजर्स बोले 'Indigo हाय हाय', देखें Video
बेकाबू हुई आग, दमकल विभाग से भी नहीं संभले हालात
संयुक्त पुलिस आयुक्त (लॉ-ऑर्डर) आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा है कि आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
कई जिलों के दमकल विभाग हुए एक्टिव
पुलिस के मुताबिक कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ और कन्नौज सहित सभी पड़ोसी जिलों को बचाव अभियान में सहायता के लिए दमकल गाड़ियों को भेजने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मियों ने आग को आसपास के अन्य टावरों और इमारतों में फैलने से सफलतापूर्वक रोक दिया है. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kanpur Fire: कई घंटे से धधक रही आग, 600 दुकानें राख, सेना-पुलिस को संभालनी पड़ी कमान